एक्ट्रेस और पूर्व फेमिना मिस इंडिया नताशा सूरी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है कि एक शख्स ने उनकी फेक अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। जानकारी के मुताबिक़ इस शख्स का नाम फ्लिन रेमेडियोज है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
नताशा सूरी ने मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि शख्स ने फर्जी तस्वीरों और आपत्तिजनक सामग्री को उनके नाम के साथ टैग करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
साथ ही नताशा का ये भी आरोप है कि फ्लिन ने एडल्ट पोर्टल उनका नाम अश्लील पोस्टों के साथ टैग किया है। फ्लिप ने ये पोस्ट और तस्वीरें कई अन्य वेबसाइट्स को भी भेजे है और इस वजह से उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
नताशा ने पुलिस को ये भी बताया कि इस मामले की शुरुआत नवंबर 2019 में हुई थी। तब उन्हें इस शख्स के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्हें मालूम पड़ा की कोई फर्जी आर्टिकल्स और बाथरूम में चेहरा ब्लर कर लड़कियों की फोटो पोस्ट कर रहा है और इस फोटोज पर नताशा सूरी सिंह नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पुलिस ने नताशा को भरोसा दिलाया है कि जल्द आरोपी को पकड़ा जायेगा। बता दें साल 2006 में नताशा ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। नताशा जानी मानी मॉडल है। नताशा अब तक 600 से भी ज्यादा इवेंट्स और फैशन हो में हिस्सा ले चुकी है।
इसके अलावा नताशा कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है। साल 2016 में आई 'किंग लायर' और 2018 में 'बाबा ब्लैक शीप' से नताशा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर ड्वेन ब्रेवो के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी नताशा काफी चर्चा में रही थी।