बॉलीवुड की गलियारों में इन दिनों कैट फाइट काफी सुनने को मिल रही हैं। दरअसल ये जुबानी जुंग किसी एक्ट्रेसेस के बीच नहीं बल्कि इंडस्ट्री के दो दिग्गज सिंगर के बीच छिड़ी हुई हैं। और अब ये जंग काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक की लड़ाई से तो सभी वाकिफ ही होंगे। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किये जा रहे हैं। लेकिन इस बीच अब दोनों के झगडे को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा हैं हैं की दोनों का ये झगड़ा मात्र एक दिखावा हैं। जिसके प्रमाण में ये वीडियो भी जारी किया गया हैं।
वैसे तो नेहा कक्कड़ का हर गाना काफी सुपरहिट होता है लेकिन नेहा की हालिया रिलीज़ हुई सांग 'ओ सजना' गाने को लेकर कुछ अलग तरह की स्ट्रैटेजी चल रही है और इस बात का सबूत दे रही है हालिया कॉन्ट्रोवर्सी जिसमें फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ एक दूसरे से जुबानी जंग लड़ती नजर आ रही हैं। लेकिन अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर आपको इस बात का अंदाजा लग जाएगा यह लड़ाई फेक हो सकती है।
दरअसल हाल ही में इंडियन आइडल की तरह से एक वीडियो जारी किया गया हैं। जिसमे नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। वही अब ये वीडियो जारी होने के बाद से लोग कई तरह की बातें भी किए जा रहे हैं। वही वीडियो की बात करे तो वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को देखकर बिल्कुल यह नहीं लग रहा है कि इन दोनों के बीच में कोई लड़ाई चल रही है।
नवरात्रि के मौके पर नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक को इंट्रोड्यूस करवाया। यही नहीं फाल्गुनी पाठक के गाने पर नेहा ने डांस भी किया। नेहा कक्कड़ का यह रूप देख कर फैंस भी हैरान रह गए कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं यह सब सिर्फ एक स्ट्रेटजी थी अपने गाने को सुपर हिट करवाने के लिए।
वही आपको बता दे की इस लड़ाई की शुरुरात तब हुई थी जब नेहा ककक्ड़ ने 90 के दशक के सबसे हिट गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का नेहा कक्कड़ ने जो रीमेक बनाया है वो है 'ओ सजना' वही नेहा का ये गाना सुनने के बाद फाल्गुनी पाठक काफी निराश दिखी थी। और सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था की बस उल्टी आना ही बाकी है। उनके अनुसार जब कोई भी गाना रीमेक किया जाता है तो वो पहले से बेहतर होना चाहिए। वही फाल्गुनी के इस रिप्लाई के बाद से नेहा ककक्ड़ को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया गया।
जिससे परेशान होकर नेहा ने भी तगड़ा जवाब देते हुए नेहा ने लिखा की हर कोई जानता है कि नेहा कक्कड़ क्या है। वही अब ये जुबानी जुंग कितनी सच्ची हैं और कितनी झूठी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। लेकिन अब ये वीडियो जारी होने के बाद तो लोग यही कह रहे हैं की ये सब गाने को हिट कराने के लिए पब्लिसिटी स्टंट थी।