BREAKING NEWS

आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾

फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ की लड़ाई पर फिर उठा सवाल,जानिए झगड़े को क्यों बताया पब्लिसिटी स्टंट?

बॉलीवुड की गलियारों में इन दिनों कैट फाइट काफी सुनने को मिल रही हैं। दरअसल ये जुबानी जुंग किसी एक्ट्रेसेस के बीच नहीं बल्कि इंडस्ट्री के दो दिग्गज सिंगर के बीच छिड़ी हुई हैं। और अब ये जंग काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक की लड़ाई से तो सभी वाकिफ ही होंगे। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किये जा रहे हैं। लेकिन इस बीच अब दोनों के झगडे को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा हैं हैं की दोनों का ये झगड़ा मात्र एक दिखावा हैं। जिसके प्रमाण में ये वीडियो भी जारी किया गया हैं। 

वैसे तो नेहा कक्कड़ का हर गाना काफी सुपरहिट होता है लेकिन नेहा की हालिया रिलीज़ हुई सांग 'ओ सजना' गाने को लेकर कुछ अलग तरह की स्ट्रैटेजी चल रही है और इस बात का सबूत दे रही है हालिया कॉन्ट्रोवर्सी जिसमें फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ एक दूसरे से जुबानी जंग लड़ती नजर आ रही हैं। लेकिन अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर आपको इस बात का अंदाजा लग जाएगा यह लड़ाई फेक हो सकती है। 

दरअसल हाल ही में इंडियन आइडल की तरह से एक वीडियो जारी किया गया हैं। जिसमे नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। वही अब ये वीडियो जारी होने के बाद से लोग कई तरह की बातें भी किए जा रहे हैं। वही वीडियो की बात करे तो वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को देखकर बिल्कुल यह नहीं लग रहा है कि इन दोनों के बीच में कोई लड़ाई चल रही है। 

नवरात्रि के मौके पर नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक को इंट्रोड्यूस करवाया।  यही नहीं फाल्गुनी पाठक के गाने पर नेहा ने डांस भी किया। नेहा कक्कड़ का यह रूप देख कर फैंस भी हैरान रह गए कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं यह सब सिर्फ एक स्ट्रेटजी थी अपने गाने को सुपर हिट करवाने के लिए। 

वही आपको बता दे की इस लड़ाई की शुरुरात तब हुई थी जब नेहा ककक्ड़ ने 90 के दशक के सबसे हिट गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का नेहा कक्कड़ ने जो रीमेक बनाया है वो है 'ओ सजना' वही नेहा का ये गाना सुनने के बाद फाल्गुनी पाठक काफी निराश दिखी थी। और सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था की बस उल्टी आना ही बाकी है। उनके अनुसार जब कोई भी गाना रीमेक किया जाता है तो वो पहले से बेहतर होना चाहिए। वही फाल्गुनी के इस रिप्लाई के बाद से नेहा ककक्ड़ को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया गया। 

जिससे परेशान होकर नेहा ने भी तगड़ा जवाब देते हुए नेहा ने लिखा की हर कोई जानता है कि नेहा कक्कड़ क्या है। वही अब ये जुबानी जुंग कितनी सच्ची हैं और कितनी झूठी ये तो आने वाला वक़्त  ही बताएगा। लेकिन अब ये वीडियो जारी होने के बाद तो लोग यही कह रहे हैं की ये सब गाने को हिट कराने के लिए पब्लिसिटी स्टंट थी।