सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने सब कुछ बदल कर रख दिया है। एक्टर जबसे इस दुनिया को छोड़कर गए है उनके चाहने वालो की ज़िन्दगी मानो उथल- पुथल हो गयी है। लेकिन इस बात से जिसपर सबसे ज़्यादा असर हुआ वो है उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल। शहनाज सिद्धार्थ के जाने की खबर सुनकर पूरी तरह से टूट गई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाला और कुछ वक़्त बाद काम पर वापसी भी की, लेकिन उनके चेहरे पर जो हमेशा एक नूर रहता था वो कही सिद्धार्थ के साथ ही गुम हो गया है।
वही, अब लंबे समय के बाद शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। लेकिन इस दौरान जिस दिलचस्प बात को फैंस ने कैप्चर किया वो था उनका फोन का वॉलपेपर। दरअसल, फैंस को उनके फोन में सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिखाई दी। शहनाज ने फोन के वॉलपेपर पर अपनी और सिद्धार्थ के हाथ की फोटो लगाई हुई है। वॉलपेपर में उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा है। शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
आपको बता दे, सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस ने दोनों का नाम सिडनाज रखा है। कई बार दोनों इस नाम से भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं। अब फैंस उनके फोन के वॉलपेपर को देख इमोशनल हो गए है।
ये बात शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि शहनाज के फोन में लगी तस्वीर सिद्धार्थ और शहनाज का पहला गाना भुला दूंगा की है, जो बिग बॉस 13 के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट था। तस्वीरों में शहनाज ने जिस तरीके से सिद्धार्थ की तस्वीर को संभाल कर रखा है, वह अपने आप में बहुत खास है।
सिद्धार्थ की मौत के काफी दिनों बाद शहनाज ने खुद को संभाला है। अब वह हंसने लगी हैं, जिसको लेकर कई बार ट्रोलर्स ने उनको ट्रोल भी किया है। जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया था। शहनाज ने कहा था- 'सिद्धार्थ चाहता था कि मैं हमेशा खुश रहूं इसलिए मैं हमेशा खुश रहूंगी। मैं अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती हूं और इस बारे में मैं किसी से बात नहीं करती।