BREAKING NEWS

अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी◾SC वर्ग के धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी अनुसूचित जाति श्रेणी में रखे जाने के लिए संविधान में संशोधन हो - मंत्री◾ कपिल सिब्बल ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, JDU और UBT जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट है◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप ◾Prayagraj: अतीक अहमद के भाई को सता रहा हत्या का डर, अशरफ बोला- 2 हफ्ते में मार दिया जाऊंगा◾अखिलेश यादव और दोस्त आरिफ सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, नहीं मिली अनुमति◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾

शहनाज गिल के फोन पर लगे वॉलपेपर को देख इमोशनल हुए फैंस, वायरल हुआ स्क्रीनशॉट

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने सब कुछ बदल कर रख दिया है। एक्टर जबसे इस दुनिया को छोड़कर गए है उनके चाहने वालो की ज़िन्दगी मानो उथल- पुथल हो गयी है। लेकिन इस बात से जिसपर सबसे ज़्यादा असर हुआ वो है उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल। शहनाज सिद्धार्थ के जाने की खबर सुनकर पूरी तरह से टूट गई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाला और कुछ वक़्त बाद काम पर वापसी भी की, लेकिन उनके चेहरे पर जो हमेशा एक नूर रहता था वो कही सिद्धार्थ के साथ ही गुम हो गया है। 

वही, अब लंबे समय के बाद शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। लेकिन इस दौरान जिस दिलचस्प बात को फैंस ने कैप्चर किया वो था उनका फोन का वॉलपेपर। दरअसल, फैंस को उनके फोन में सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिखाई दी। शहनाज ने फोन के वॉलपेपर पर अपनी और सिद्धार्थ के हाथ की फोटो लगाई हुई है। वॉलपेपर में उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा है। शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। 

आपको बता दे, सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस ने दोनों का नाम सिडनाज रखा है। कई बार दोनों इस नाम से भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं। अब फैंस उनके फोन के वॉलपेपर को देख इमोशनल हो गए है। 

ये बात शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि शहनाज के फोन में लगी तस्वीर सिद्धार्थ और शहनाज का पहला गाना भुला दूंगा की है, जो बिग बॉस 13 के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट था। तस्वीरों में शहनाज ने जिस तरीके से सिद्धार्थ की तस्वीर को संभाल कर रखा है, वह अपने आप में बहुत खास है। 

सिद्धार्थ की मौत के काफी दिनों बाद शहनाज ने खुद को संभाला है। अब वह हंसने लगी हैं, जिसको लेकर कई बार ट्रोलर्स ने उनको ट्रोल भी किया है। जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया था। शहनाज ने कहा था- 'सिद्धार्थ चाहता था कि मैं हमेशा खुश रहूं इसलिए मैं हमेशा खुश रहूंगी। मैं अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती हूं और इस बारे में मैं किसी से बात नहीं करती।