बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान एक बार फिर से अपना टॉक शो दर्शकों के लिए लेकर आएं हैं, जिसका नाम 'पिंच' है। इस शो में बड़े-बड़े स्टार्स को आमंत्रित किया जाता है। शो में यह बताया जाता है, ट्रोल उनके बारे में क्या बात करते हैं? ऐसे में अरबाज के शो में इस बार फराह खान की एंट्री होने वाली है और इस एंट्री से धमाल मचने वाला है।
इस वीडियो का टीजर जारी कर दिया गया है। वैसे फराह खान को ट्रोल करने वालों जरा भी कमी नहीं है। वीडियो की शुरुआत में फराह खान कहती हैं कि, 'जिसके भी हाथ में फोन होता है वो खुद को फिल्म क्रिटिक समझता है।' इस दौरान उन्हों फिल्म 'तीस मार खान' के दौरान झेले गए क्रिटिसिज्म पर भी बात की।
वहीं शो के दौरान फराह खान ने कई यूजर्स के कमेंट्स पढ़े। जिसमें लोगों ने लिखा हुआ था 'मोटी के बच्चे इतने सूखे क्यों?' इस ट्रोलर के कमेंट का जवाब देते हुए फराह खान कहती है, 'सुन, तू तेरे बच्चों को संभाल, मैं मेरे बच्चों को संभाल लूंगी।' बता दें कि पिंच शो के पिछले एपिसोडों में कई तरह के खुलासे हुए हैं।
इसके अलावा मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान इस शो की मेहमान होंगी और कई खुलासे करेंगी। यही नहीं इस शो में उन्होंने इस बात को कबूल किया कि वो उन ट्रोलर्स को ब्लॉक कर देती हैं , जो उन्हें 'तीस मार खान' के लिए ट्रोल करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा भाई अब 10 साल हो चुके, आगे बढ़ जा अब। वो ट्रोलर्स के खिलाफ अपना गुस्सा यह कहकर उतारती हैं कि जिसके पास फोन है, वो क्रिटिक है, और हमें फिल्में के बारे में सब मालूम हैं।
फराह ने इस बात का भी खुलासा किया की अगर वो ट्विटर अकाउंट पर "हैलो" भी लिखती हैं, तो ट्रोलर्स कहते है, 'नमस्ते नहीं बोल सकती, सलाम नहीं बोल सकती। ऐसे में फराह खान का कहना है कि वो ट्रोलर्स को गंभीरता से नहीं लेती हैं। उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर कहा कि नेपोटिज्म के बारे में बात करने के बाद भी आप शाहरुख की बेटी या करीना के बेटे की तस्वीरों को ही देखना पसंद करते हैं। बता दें, फराह खान फिल्म निर्देशक, निर्माता और मशहूर कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने 100 से ज्यादा गानों में कोरियोग्राफी की है।