अक्सर आपने देखा होगा कि किसी भी फिल्म के लिए सितारों का टॉसफॉर्मेशन उनके फैंस के लिए हैरान कर देने वाला होता है। अगर बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान की बात करें या फिर किसी ओर अभिनेता की बात करें तो किसी भी फिल्म के लिए उनका टांसफॉर्मेशन बिल्कुल ही चौंका देता है। टांसफॉर्मेशन की लिस्ट में अब बॉलीवुड के फिल्ममेकर Vikram Bhatt का नाम भी जुड़ गया है।

Vikram Bhatt का यह लुक हो रहा है वायरल

हाल ही में Vikram Bhatt ने अपने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो आते ही बहुत वायरल हो रही है। इस तस्वीर में विक्रम भट्ट ने काले रंग की टीशर्ट पहनी है और उनका मेकअप इस तरह का किया गया है कि उन्हें बिल्कुल भी पहचाना नहीं जा रहा है।

यहां तक कि अभी तक तो हम सब विक्रम भट्ट को सफेद रंग के बालों और दाढ़ी में ही देख रहे थे लेकिन इस तस्वीर में विक्रम ने अपने बालों को बिल्कुल ही काला करवा लिया है।
Vikram Bhatt ने खुद शेयर कि यह तस्वीर
https://www.instagram.com/p/BmLBO-bHBeT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_controlVikram Bhatt ने अपने टांसफॉर्मेशन की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। विक्रम ने अपने नए लुक को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है कि आपका क्या सोचना है??
इस वेब सीरीज के लिए किया Vikram Bhatt ने टांसफॉर्मेशन
https://www.instagram.com/p/BmLA2i_nw1j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_controlअगर आप भी Vikram Bhatt के इस नए लुक को देखने के बाद आप भी अगर सोच में पड़ गए हैं तो हम आपको बताते हैं कि विक्रम ने यह लुक अपना वेब सीरीज जिंदाबाद के लिए करवाया है। खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज में विक्रम भट्ट टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी के साथ नजर आएंगे।
सनाया ईरानी नजर आएंगी इस वेब सीरीज में

Vikram Bhatt ने हाल ही में अपनी नई वेब सीरीज जिंदाबाद की घोषणा की है और इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी अगली वेब सीरीज में सनाया ईरानी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस थ्रिलर जॉनर वाली वेब सीरीज मं पंकज धीर, सना खान और अनिरुद्ध देव भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।
इसके साथ ही कई लोगों ने विक्रम भट्ट के इस नए लुक पर कमेंट भी किए हैं।




