कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ हैं जिसे फैंस और ऑडियंस का खूब प्यार मिला। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कार्तिक आर्यन की तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसे शख्स ने कार्तिक आर्यन की तारीफों के पुल बांधे हैं जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया है।
जिसके साथ कार्तिक आर्यन का छत्तीस का आकड़ा था अब वो भी कार्तिक की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया और सोशल मीडिया पर जमकर एक्टर और उनकी फिल्म की सरहाना कर डाली। ये सब देखकर हर कोई दंग रह गया क्योंकि सभी कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच हुई उस अग्ली फाइट से वाकिफ हैं जिसके बाद करण ने एक्टर को अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
जी हां, कुछ समय पहले ही करण जौहर ने कार्तिक को अपनी फिल्म 'दोस्ताना 2' से निकाल बाहर फेंका था। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कार्तिक के लिए भली बुरी बातें लिखी थी और इस बात का भी ऐलान कर दिया था कि न तो वो और ही धर्मा प्रोडक्शन कभी कार्तिक के साथ फ्यूचर में काम करेगा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बहस छिड़ी थी और करण जौहर पर कई आरोप लगे थे। लेकिन अब मामला बिलकुल बदला हुआ नज़र आ रहा है।
अब ऐसा लगता है जैसे दोनों में सुलाह हो गई है। दरअसल, अब करण जौहर ने 'शहजादा' की जमकर तारीफ कर दी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ट्रेलर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मसाले से भरपूर और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का! शहजादा की टीम को बधाई।' अब करण की इस स्टोरी को कार्तिक ने खुद अपने सोशल मीडिया पर रिपोस्ट किया है।
लेकिन करण जौहर में आया ये बदलाव नेटीजन्स को हजम नहीं हो रहा। लोग इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे कि अब इन दोनों में जो झगड़ा था उसे भूलकर ये दोनों आगे बढ़ गए हैं। वहीं, बात अगर 'शहजादा' की करें तो ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म से ऑडियंस की काफी उम्मीदें जुडी हुई है।