BREAKING NEWS

रालोजद की नीति और सिद्धांतो को जन जन तक पहुचाएं पार्टी कार्यकर्ता : उपेन्द्र कुशवाहा◾बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾Hate Speech Case: एक बार फिर बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किलें, HC में अपील की तैयारी में सरकार ◾वीर सावरकर का बलिदान, साहस आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है - पीएम मोदी◾ Wrestlers Protest: नई संसद जाने के लिए बैरिकेड तोड़ रहे पहलवान, पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग पुनिया ने कहा- 'हमें गोली मार दो'◾Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फर्स्ट लुक कर देगा हैरान, देसी Alia bhatt संग फंकी लुक में नजर आए Ranveer Singh

बॉलीवुड के फेमस निर्माता-निर्देशक करण जौहर आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। करण आज अपना  51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसी में अपने बर्थडे के मौके पर करण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला पोस्टर जारी कर दिए हैं। बता दे की इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी देखने को मिलने वाली हैं। वही फिल्म का पोस्टर भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा हैं। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 

दअरसल करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में रणवीर और आलिया की फिल्म वाली फैमली भी नजर आ रही है। पहले पोस्टर में रणवीर यलो कलर के बाथरोब में दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके साथ जया बच्चन, धर्मेंद्र और रॉनित रॉय भी दिख रहे हैं। वहीं आलिया सफेद साड़ी में दिख रही हैं, उनके साथ शबाना आज्मी भी नजर आ रही हैं। 

बता दे की करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कई तस्वीरें शेयर की है। इनमें आलिया लगभग सभी फोटो में साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं, रणवीर सिंह वेस्टर्न और फंकी लुक में दिखाई दे रहे हैं। वही पोस्टर देखने के बाद लोग ये उम्मीद लगाते हुए दिख रहे है की आलिया देसी गर्ल तो रणवीर बैड बॉय की इमेज में नजर आएंगे। 

बता दे की इस फिल्म का फैंस लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। रणवीर सिंह ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘यारों का यार और दिलों का दिलदार, रॉकी..’। वहीं आलिया के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, ‘रॉकी के दिल की रानी..’  

बता दे की पोस्टर्स पर फैंस जमकर प्यार बरसाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही जमकर रिएक्शन देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बता दे की यह फिल्म इसी साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं।