BREAKING NEWS

नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

व्हीलचेयर पर अवॉर्ड शो में पहुंची फिटनेस क्वीन Shilpa Shetty, इस हालत में भी अपने स्टाइल से नहीं किया समझौता

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जितनी कमाल की अदाकारा है, उतनी ही स्टाइलिश एक्ट्रेस भी है। शिल्पा अपनी फिटनेस और टोन्ड बॉडी के लिए जानी जाती है। शिल्पा योगा को इस कदर अपनी लाइफ में फॉलो करती है कि उसके बिना मानो उनकी लाइफ ही अधूरी है। हमेशा फिट और फाइन रहने वाली शिल्पा शेट्टी इन दिनों काफी मश्किलों से गुजर रही है। पिछले दिनों उनके पैर में चोट लग गई थी जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Shilpa Shetty takes team's advice to 'break a leg' literally, injures  herself | Web Series - Hindustan Times

शिल्पा शेट्टी के पैर में चोट लगी है जिस वजह से बेशक उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा, लेकिन इन सबके बावजूद शिल्पा के स्टाइल में जरा सी भी कमी नहीं है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी एक अवॉर्ड शो में पहुंचीं, लेकिन पैर में चोट की वजह से वो व्हीलचेयर पर पहुंची थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद अब लोग शिल्पा के इस जज्बे की काफी तारीफ कर रहे है। 

सोशल मीडिया पर इन दिनों शिल्पा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। शिल्पा शेट्टी ने स्टाइलिश मल्टीकलर ड्रेस कैरी की हुई थी और इसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी। हालांकि पैर में चोट की वजह से उन्हें वॉकर की मदद से गाड़ी से बाहर आना पड़ा और फिर इसके बाद व्हीलचेयर की मदद से उन्होंने इस अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री ली। शिल्पा का यूं इस तरह से व्हीलचेयर पर अवॉर्ड फंक्शन में आने का वीडियो अब जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने पैर में चोट लगने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी। इसके बाद शिल्पा को हाल ही में एक अवॉर्ड शो में स्पॉट किया गया जहां वो व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आई। इतनी दिक्कतें झेलने के बाद भी शिल्पा ने अपने लुक के साथ जरा भी समझौता नहीं किया। इस शो में शिल्पा के स्टाइल और ड्रेस की काफी चर्चा हुई। साथ ही व्हीलचेयर पर बैठ कर शिल्पा मस्ती में डांस करती नजर आई।  

दरअसल, हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी के पैर में चोट लग गई , जिस कारण से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें कम से कम 6 हफ्तों तक बेड रेस्ट के लिए बोला गया है। हालांकि एक इवेंट में पहुंचकर शिल्पा ने जहां अपने पैर का ध्यान तो रखा ही, लेकिन साथ ही अपना स्टाइल स्टेटमेंट भी कायम रखा। इस वजह से शिल्पा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया ।