Bollywood और फिल्मों की तो पूरी दुनिया ही दीवानी है। बॉलीवुड में हर दिन कोई न कोई अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आता ही आता है। लेकिन हर किसी की किस्मत में सुपरस्टार बनना नहीं होता है।

बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार हैं जो अपना लक्ष्य बनाने में पूरी तरह से असफर रहे हैं। उन कलाकारों ने कई तरह के पब्लिसिटी स्टंट करके अपने आपको सुर्खियों में आईं हैं।

आज हम आपको Bollywood की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो कई पब्लिसिटी स्टंट करके अपने आपको सुर्खियों में आ चुकी हैं।
1. शर्लिन चोपड़ा

Bollywood की हॉट अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा कई बार अपनी हॉट अदाओं के चलते सुर्खियों में आ चुकी हैं। शर्लिन चोपड़ा अपने बिंदास एटीट्यूड केलिए भी जानी जाती हैं। शर्लिन चोपड़ा ने बॉलीवुड में यह बता कर चौंका दिया था कि वह पैसों के लिए किसी के साथ भी सेक्स कर चुकीं हैं। एक यूजर्स ने तो यह कह दिया था कि शर्लिन चोपड़ा का रेप हो सकता है। तो इस जवाब देते हुए शर्लिन ने कहा कि अगर उनका रेप हो गया तो भारत में फिर किसी और लड़की का रेप नहीं होगा। शर्लिन के इस ट्वीट से बहुत बबाल हुआ था।
2. पूनम पांडे

Bollywood की हॉट अभिनेत्री पूनम पांडे ने सारी सीमा तब पार कर ली थी जब उन्होंने ट्वीट करके यह कहा था कि अगर क्रिकेट विश्वकप भारत जीतेगा तो वह टीवी पर बिना कपड़ों के डांस करेंगी। यह सब पूनम पांडे ने पबिलसीटी स्टंट के तौर पर किया था।
3. सोफ़िया हयात

बिग बॉस की एक्स कस्टेंट और अभिनेत्री सोफिया हयात ने अपनी तरफ सबका ध्यान खींचा जब उन्होंने अपने आपको नन में बदल दिया और विवाह और सेक्स की बहुत आलोचना की। उसके बाद तो सोफिया ने शाकी करके सबको ही चौंकना दिया।
4. मल्लिका शेरावत

Bollywood की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत उस समय खबरों की सुर्खियां बन गई थीं जब वह कानस में बिकनी पहन कर आ गई थीं।
5. सयाली भगत

Bollywood की अभिनेत्री सयाली भगत फिल्म टे्रन से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि टीनू वर्मा की फिल्म द विकेंड की लॉन्चिंग के दौरान अमिताभ वहां चीफ गेस्ट के रूप में आए हुए थे। सयाली के अनुसार जब वह अमिताभ बच्चन से आशीर्वाद लेने के लिए झुकी तो उन्होंने मुझे पीछे की तरफ से गलत तरीके से छुआ। उनकी ये हरकत देखकर मैं तो अवाक रह गई। मुझे उस समय इतना गुस्सा आया कि दिल कर रहा था कि उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ दूं।