बी-टाउन में बड़े ही धूम-धाम के साथ कल करवाचौथ मनाया गया। जहां बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपने पति के लम्बी उम्र के लिए ये व्रत रखा। और सोशल मीडिया पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की। लेकिन बी-टाउन की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं। और इन ही अभिनेत्रियों में एक नाम सोनम कपूर का नाम भी शामिल हैं। जहां एक्ट्रेस ने इस करवाचौथ खुद इस राज से पर्दा हटाया की आखिर क्यों नहीं करती हैं वो अपने पति के लिए ये ख़ास व्रत
दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने करवाचौथ की तस्वीर शेयर करते हुए एक बड़ा सा कैप्शन भी शेयर किया हैं जहां सोनम ने ये बताया हैं आखिर क्यों वो ये व्रत नहीं रखना चाहती। वही एक्ट्रेस ने इसके जवाब में लिखा हैं की - मेरे पति करवाचौथ के फैन नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फास्टिंग केवल इंटरमिटेंट यानी थोड़े-थोड़े समय पर खाना होनी चाहिए। इसलिए मैंने कभी करवाचौथ का व्रत नहीं रखा।"
सोनम कपूर ने आगे कहा, "लेकिन मुझे और मेरे पति को यह विश्वास है कि त्योहार और परंपराएं परिवार और दोस्तों के एक-साथ आने का एक बड़ा कारण होता है। मुझे अच्छा लगता है कि मेरी मां को यह त्योहार मनाना पसंद है और मुझे इसका हिस्सा बनना और कपड़े पहनना पसंद है।वही सोनम के इस खूबसूरत से पोस्ट पर पति आनंद आहूजा ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इंटरमीटेंट एक शक्तिशाली और एंटी इंफ्लेमेटरी टूल है और हां, मां का करवाचौथ सेलिब्रेशन देखकर काफी खुशी हुई। बहुत स्पेशल था।"
वही सोनम कपूर के करवाचौथ लुक की बात करे तो एक्ट्रेस ने लाल और हरे बॉर्डर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एथेनिक लुक में वह कमाल लग रही हैं। सोनम ने ट्रेडिशनल मेकअप के साथ कानो में झुमके और गले में हार डाल रखा हैं।
वही खुले बालों के साथ सोना बला की खूबसूरती लग रही हैं। तस्वीरों में सोनम अपनी पलकें झुकाकर खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं। सोनम की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। सोनम ने 20 अगस्त को बेटे वायु आहूजा को जन्म दिया था।