BREAKING NEWS

किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾

शादी के 4 साल बाद पहली बार सोनम कपूर ने रखा करवाचौथ का व्रत, कहा-पति को नहीं है पसंद

बी-टाउन में बड़े ही धूम-धाम के साथ कल करवाचौथ मनाया गया। जहां बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपने पति के लम्बी उम्र के लिए ये व्रत रखा। और सोशल मीडिया पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की। लेकिन बी-टाउन की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं। और इन ही अभिनेत्रियों में एक नाम सोनम कपूर का नाम भी शामिल हैं। जहां एक्ट्रेस ने इस करवाचौथ खुद इस राज से पर्दा हटाया की आखिर क्यों नहीं करती हैं वो  अपने पति के लिए ये ख़ास व्रत 

दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने करवाचौथ की तस्वीर शेयर करते हुए एक बड़ा सा कैप्शन भी शेयर किया हैं जहां सोनम ने ये बताया हैं आखिर क्यों वो ये व्रत नहीं रखना चाहती। वही एक्ट्रेस ने इसके जवाब में लिखा हैं की - मेरे पति करवाचौथ के फैन नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फास्टिंग केवल इंटरमिटेंट यानी थोड़े-थोड़े समय पर खाना होनी चाहिए। इसलिए मैंने कभी करवाचौथ का व्रत नहीं रखा।"

सोनम कपूर ने आगे कहा, "लेकिन मुझे और मेरे पति को यह विश्वास है कि त्योहार और परंपराएं परिवार और दोस्तों के एक-साथ आने का एक बड़ा कारण होता है। मुझे अच्छा लगता है कि मेरी मां को यह त्योहार मनाना पसंद है और मुझे इसका हिस्सा बनना और कपड़े पहनना पसंद है।वही सोनम के इस खूबसूरत से पोस्ट पर पति आनंद आहूजा ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इंटरमीटेंट एक शक्तिशाली और एंटी इंफ्लेमेटरी टूल है और हां, मां का करवाचौथ सेलिब्रेशन देखकर काफी खुशी हुई। बहुत स्पेशल था।"

वही सोनम कपूर के करवाचौथ लुक की बात करे तो एक्ट्रेस ने  लाल और हरे बॉर्डर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एथेनिक लुक में वह कमाल लग रही हैं। सोनम ने ट्रेडिशनल मेकअप के साथ कानो में झुमके और गले में हार डाल रखा हैं।

 वही खुले बालों के साथ सोना बला की खूबसूरती लग रही हैं। तस्वीरों में सोनम अपनी पलकें झुकाकर खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं। सोनम की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। सोनम ने 20 अगस्त को बेटे वायु आहूजा को जन्म दिया था।