दिल्ली क्राइम से लेकर अपहरण तक...इस साल की टॉप 5 क्राइम वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

दिल्ली क्राइम से लेकर अपहरण तक…इस साल की टॉप 5 क्राइम वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल

आज कल फिल्मों से ज्यादा ओटीटी का क्रेज देखने की मिल रहा हैं। ऐसा इसलिए भी होता हुआ दिख रहा है क्यों की ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज़ हो रही जिसे देख दर्शकों का इंट्रेस्ट और भी बढ़ता जा रहा हैं।इस साल के टॉप 5 सीरीज एक बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हे अभी तक अगर आपने भी नहीं देखा है,तो आज ही इसे जरूर देखिये।

इंडिया में आज कल फिल्मों से ज्यादा ओटीटी का क्रेज देखने की मिल रहा हैं। ऐसा इसलिए भी होता हुआ दिख रहा है क्यों की ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज़ हो रही जिसे देख दर्शकों का इंट्रेस्ट और भी बढ़ता जा रहा हैं। वही 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चूका हैं। लेकिन इस साल में कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज़ उन्हें जिन्हे कई सालों तक याद रखा जाएगा। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस साल के टॉप 5 सीरीज एक बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हे अभी तक अगर आपने भी नहीं देखा है, तो आज ही इसे जरूर देखिये। 
Sequels for these 10 popular web series on OTT could arrive in 2022 |  TechRadar
दिल्ली क्राइम सीजन 2
तो इस लिस्ट में सबसे पहले जो वेब सीरीज आता हैं वो हैं इस साल ही बहुचर्चित सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’। ‘दिल्ली क्राइम सीजन वन’ की सफलता के बाद इस साल दर्शकों के लिए इसका दूसरा सीजन स्ट्रीम किया गया। इस सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया और क्राइम सीरीज को पसंद करने वालों के लिए ये एक बहुत ही शानदार सीरीज है। इस सीरीज में आपको सस्पेंस,थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलेगा। साथ ही ये सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज हैं। ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ को फैंस नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 
Watch: Delhi Crime Season 2 Trailer, Release Date Set – Deadline
‘अपहरण 2’
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सस्पेंस और थ्रिलर का मजा दुगना करने वाला सीरीज ‘अपहरण 2’ हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम हुई ‘अपहरण 2’ ने भी इस साल ओटीटी पर तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दर्शक इस बेहतरीन क्राइम सीरीज को देखकर खुश होने से रह न सके। वही सीरीज का पहला पार्ट भी दर्शको के बीच काफी रोमांच पैदा किया था। यही कारन है की इसका दूसरा पार्ट लाया गया। दूसरे सीजन को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलता हुआ देखा गया। इस सीरीज को आप वूट पर देख सकते हैं।  
Apharan 2 Review:अरुणोदय सिंह की इस बार लार्जर दैन लाइफ वापसी, क्राइम सीरीज  में लगा विदेशी तड़का - Apharan 2 Review In Hindi By Pankaj Shukla Arunoday  Singh Santosh Singh Nidhi Singh

भौकाल 2 (Bhaukal 2)’
‘भौकाल वन’ के हिट होने के बाद से ओटीटी दर्शकों को ‘भौकाल 2’ का बेसब्री से इंतजार था और इस क्राइम सीरीज ने भी फैंस का दिल लूट लिया और सीरीज में एक एसएसपी की ताकत को दिखाया गया है कि किस तरह से वो क्राइम करने वालों की हालत खराब कर देता है। फैंस इस ‘भौकाल 2’ को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। 
Bhaukaal Part 2 | Full movies | Rated 18+ | Crime Drama | Mohit Raina | MX  Original Series - YouTube
खाकी (KHAKEE The Bihar Chapter)
इस साल के अंत में एक ऐसी सीरीज रिलीज़ हुई है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल ये सीरीज कोई और नहीं बल्कि ‘खाकी’ हैं। सीरीज की कहानी बिहार काडर के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की बेस्ट सेलर बुक ‘बिहार डायरीज’ पर आधारित है। इस किताब में बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सामंत प्रताप की खौफनाक कहानी लिखी गई है, जिसे बखूबी सीरीज में दिखाया गया हैं। जिसे खौफनाक अपराधी माना जाता है। इस वेब सीरीज में करण टैकर, अविनाश तिवारी, आशुतोष राणा, रवि किशन, अनूप सोनी, जतिन सरना, निकिता दत्ता, अभिमन्यु सिंह, ऐश्वर्या सुष्मिता और श्रद्धा दास जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं। इन कलाकारों की मौजूदगी भी सीरीज को दिलचस्प बना रही है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 
khakee The Bihar 2022 Download & Watch All 7 Episodes HD 720p

‘रक्ताचंल सीजन 2 (Raktanchal Season 2)’
Raktanchal Season 2 Review: Bolder theme with well-rounded characters
एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई ‘रक्ताचंल सीजन 2’ में दर्शकों ने 1980 के उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल में किस तरह की आपराधिक घटनाएं होती थी इस बात को इस वेब सीरीज में बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया गया है। इस सीरीज के पहले सीजन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में इसका सीजन 2 भी काफी धमाकेदार और रोमांच से भरा हुआ था। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।