देशभर में गणेशोत्सव को पूरे उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाता है। भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी के दिन यानी 13 सितंबर से शुरू होगा। पूरे 11 दिन यानी अनंत चतुदर्शी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ इस उत्सव का समापन होगा।

गणपति बप्पा के लिए स्नेह की बात आती है तो बॉलीवुड कैसे पीछे रहा सकता है। बप्पा सितारों के पसंदीदा भगवान हैं। इस उत्सव को बॉलीवुड ने भी फिल्मों में बखूबी दिखाया है।

बता दें कि पिछले 14 सालों से Salman Khan बप्पा को अपने घर स्थापित करते हैं लेकिन इस बार गणेश जी की स्थापना उनके घर होगी जहां पर पूरा खान परिवार मौजूद होगा। बता दें कि शादी के बाद से अर्पिता हमेशा अपने ससुराल में ही गणेश चतुर्थी मनाती हैं।

फिलहाल Salman Khan अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में थोड़ा बिजी चल रहे हैं। लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग वह गणेश महोत्सव के बाद करेंगे।

बहन अर्पिता ने भी अपने घर रखे गणेश जी
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बॉलीवुड के सपुरस्टार Salman Khan के परिवार में भी खूब जश्न मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के बजरंगी भाई जान यानी की सलमान खान भी बड़े ही शानदार तरीके से इस जश्न को मनाते हैं। इतना ही नहीं वह जहां कहीं भी हो गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पहुंच ही जाते हैं।
https://www.instagram.com/p/BnqF6nXHtAw/?utm_source=ig_embed_loadingलेकिन इस बार Salman Khan की बहनें अलवीरा और अर्पिता खान ने अपने घरों में गणपति बप्पा को विराजा है। बता दें कि हमेशा की तरह ही इस साल भी दोनों बहनों को गणपति की मूर्ति के साथ देखा गया है।
https://www.instagram.com/p/BnqHNNFBl72/?utm_source=ig_embed_loadingअर्पिता खान को हाथ में भगवान गणेश जी की मूर्ति लिए हुए देखा गया है जबकि उनकी बहन अलवीरा भी उन्हीं के साथ थी।

Salman Khan हर साल गणपति जी को अपने घर विराजते हैं और उन्हीं को फॉलो करते हुए अर्पिता ने भी अपने घर पर भगवान गणेश को विराजा है। वहीं उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
