BREAKING NEWS

आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾

सारा अली खान ने मां अमृता संग किया गणपति बप्पा का स्वागत, बुआ सबा पटौदी का आया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी वीडियो और फोटो के लिए खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। सारा की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है ऐसे में सारा भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं इसलिए वह सोशल मीडिया क्वीन कहलाती हैं। वह हमेशा अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

Sara Ali Khan Monochrome, HD wallpaper | Peakpx

ईद और दीवाली जैसे खास मौकों पर तो एक्ट्रेस स्पेशली अपने फैंस को बधाई देती हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी के खास मौके पर भी सारा ने अपने फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिन पर उनके चाहने वालों अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं। सारा की तस्वीर पर उनकी बुआ सबा पटौदी को भी काफी पसंद आई है उन्होंने भी फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है।

Saba Ali Khan Shares Her Nephews Taimur And Ibrahim Photo | सबा अली खान ने  शेयर की भतीजों की फोटो

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी के खास मौके पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा अली खान अपनी मां अमृता के साथ नजर आ रही हैं। वहीं साथ में गणपति बप्पा नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में मां-बेटी की बॉन्डिंग काफी प्यारी लग रही है। पहली तस्वीर में सारा और अमृता गणपति बप्पा के साइड में खड़ी दिख रही है जबकि दूसरी तस्वीर में अमृता सारा के कंधे पर हाथ रखकर खड़ी नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी गणेश चतुर्थी, गणपति बप्पा मोर्या।' सारा के पोस्ट पर उनकी बुआ और सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'माशा अल्लाह, आप तीनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।' वहीं सारा के एक फैन ने लिखा, 'सारा, तुम कैसे हर बार दिल जीत लेती हो।'वहीं एक दूसरे ने कमेंट किया,'सारा का सारा रारा अंदाज, दिलखुश।' इसके साथ ही ढेर सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था। उस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में थे। सारा अली खान जल्दी ही विक्की कौशल के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसका टाइटर अभी तय नहीं हुआ है। वहीं वो विक्रांत मैसी के साथ भी फिल्म गैसलाइट में जलवा बिखेरेंगी।