लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

सुपर डांसर की मशहूर जज ‘गीता माँ’ की बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें हुई वायरल, जिन्हें देखकर रह जायेंगे Shocked !

NULL

गीता कपूर हिंदी फिल्मों की एक भारतीय कोरियोग्राफर हैं और भारतीय वास्तविकता नृत्य प्रतिभा शो डांस इंडिया डांस की एक जज भी हैं। गीता कपूर ने अपने कैरियर की शुरूआत 15 साल की उम्र में की थी। आज वो 44 साल की है और कुंवारी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो शादी ही नहीं करना चाहती। दरसल, उनको अपनी पसंद का लड़का नहीं मिला।

Geeta kapoorदेर आए दुरस्त आए, ये कहावत गीता माँ पर एकदम ठीक बैठती है। मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि हमारे भारत देश में ऐसे ऐसे कलाकार हुए है जिन्होंने अपनी क्षमता से न जाने बालीवुड का नाम रोशन किया है। कोरियोग्राफर गीता कपूर जी टीवी के शो DID से चर्चा में आई है और इस समय सोशल मिडिया में उन्ही की चर्चा बनी हुई है।

Geeta kapoorइस समय टीवी की गीता माँ अपने अफेयर की वजह से बहुत ज्यादा सुर्खियाँ बटोर रही है.बालीवुड से आ रही खबरों के अनुसार डांस मास्टर गीता इन दिनों राजीव खिंची के साथ ज्यादा नजर आती है।

Geeta kapoorगीता इन दिनों राजिव को डेट कर रही है। सोशल मिडिया पर गीता और राजीव की एक साथ कई तस्वीरो को आधार मानते हुए मिडिया के गलियारे में इन दोनों के बीच अफेयर की खबर जोरो पर हो रही है लेकिन इन दोनों की तरफ से इस तरह की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

Geeta kapoorजानी मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चाओं में बने हुई हैं। खबरों की मानें तो वो इन दिनों राजीव खिंची को डेट करने की खबरों के चलते काफी सूर्खियों में बनी हुई हैं।

Geeta kapoorसोशल मीडिया पर गीता और राजीव की फोटोज के आधार बनाकर इस बात का दावा किया जा रहा है हालांकि इस तरह की खबरों में कितनी सच्चाई है हम इसे लेकर कुछ भी नहीं कह सकते साथ ही न तो अभी तक गीता की तरफ से और न ही राजीव की ओर से इस तरह की खबरों पर कोई रिएक्शन आया है।

Geeta kapoorजानकारी दें दें कि राजीव फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ डायरेक्टर और कोरियोग्राफर भी हैं, और एक जाना पहचाना नाम हैं। वैसे उनके करियर पर अगर नजर दौड़ाएं तो किसी बड़ी फिल्म का नाम उनके खाते में नहीं दिखाई देगा।

rajeev khinchiवैसे एक अच्छी बात ये है कि राजीव न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर में हुए पीएम नरेंद्र मोदी के इवेंट के भी कोरियोग्राफर रह चुके हैं, वहीं दूसरी और गीता की जहां तक बात की जाए तो वो भी टेलीविजन जगत का जाना माना चेहरा है और उन्होंने काफी शोहरत हासिल कर रही है वो कई टी.वी शोज में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं।

Geeta kapoorइन सब के अलावा 43 वर्षीय गीता ने ‘फिजा’, ‘अशोका’, ‘हे बेबी’, ‘तीस मार खां’ और ‘तेरे नाल लव हो गया’ जैसी कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। गीता की निजी जीवन की बात करें तो उनका जीवन काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है।

Geeta kapoorगीता कपूर ने अपने कैरियर की शुरूआत 15 साल की उम्र में प्रसिद्ध बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान के साथ काम करके की थी। उन्होंने कई फिल्मों में फराह खान की सहायता की, जिसमें कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, कल हो ना हो, मैं हूँ ना, और ओम शांति ओम जैसी बड़ी फिल्में शामिल थी।

Geeta kapoorउसके बाद उन्होंने कई फ़िल्मों में जैसे फिजा (2000), अशोका (2001), साथिया (2002), हे बेबी (2007), थोडा प्यार थोडा मैजिक (2008), अलादीन (2009), तीस मार खान की शीला की जवानी में नृत्य संयोजक किया। 2008 में गीता कपूर ने ज़ी टीवी के रियलिटी शो डांस इंडिया डांस पर अन्य सह-न्यायाधीशों-कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और रेमो डिसूजा के साथ अपना टेलीविज़न पदार्पण किया।

Geeta kapoorजिसमे मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल थे। उस डांस शो में उन्होंने एक समूह को प्रशिक्षित किया जिसे गीता की गैंग कहा गया था। उसके बाद 2009 में वह डांस इण्डिया डांस के सीजन-2 में भी जज और मेंटोर के रूप में टेरेंस लुईस और रेमो डिसूजा के साथ दिखाई दी।

Geeta kapoorउन्होंने उस शो में 18 प्रतियोगी को बैले, कलाबाजी, समकालीन, बॉलीवुड और हिप-हॉप जैसे नृत्य के रूपों में प्रशिक्षित किया। उस शो के बाद उन्होंने डीआईडी ​​लिल मास्टर्स, जिसमें उनके संरक्षक फराह खान और संदीप सोपकर जज थे उसे भी पदार्पण किया।

Geeta kapoorउन्होंने कोरियोग्राफर मर्ज़ी पेस्टनजी और राजीव सुरती के साथ डीआईडी ​​डबल्स के जज के रूप में भी कार्य किया। और उन्होंने टेरेंस लुईस, रेमो डिसूजा के साथ फेमस शो डांस इंडिया डांस के तीसरे सत्र का फैसला भी किया।

Geeta kapoor2012 में, उन्होंने मर्ज़ी पेस्टनजी के साथ डीआईडी ​​लिल मास्टर्स के दूसरे सीज़न को जज किया। उसके बाद गीता कपूर, फराह खान और मार्जी के साथ डांस के सुपरकिड्स के जज के रूप में देखी गई थी। हाल में गीता हिट रियल्टी शो सुपर डांसर में शिल्पा शेट्टी और अनुराग बासु के साथ जज की भूमिका निभा रही है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।