अगर 'मिर्जापुर' के पहले सीजन ने इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म की बेस्ट वेब सीरीज में से एक बनकर सबको चौंका दिया है, तो दूसरे सीजन ने इसे और बल दिया है। दर्शक इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'मिर्जापुर' के निर्माता रितेश सिधवानी ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। हालांकि, महामारी की वजह से आशंका बनी हुई है कि इसके तीसरे सीजन के लिए, फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़े।
ऐसे में अब फैंस को इंतज़ार है कि इसका तीसरा सीज़न कब रिलीज़ होगा। तो हाल ही में शो प्रोड्यूसर और एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रीतेश सिधवानी ने इस बारे में खुलासा कर दिया है। अपने फैंस की उत्सुक्ता को समझते हुए रितेश ने इस बारे में जानकारी दे दी है कि सीरीज़ पर कब से काम शुरू होगा और कब इसके रिलीज़ होने की उम्मीद है।
खबर के मुताबिक रितेश ने बताया, ‘मिर्जापुर 3 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। हम लोग इस साल शो की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन कोविड महामारी औ बारिश को देखते हुए फिलहाल शूटिंग को टाल दिया गया है। लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम इसकी इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे और दर्शकों के सामने अगले साल तक इसे लाने की कोशिश करेंगे’। आपको बता दें साल 2018 में मिर्जापुर का पहली पार्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था। इसके बाद साल 2020 में 23 अक्टूबर को 'मिर्जापुर' का दूसरा पार्ट 'मिर्जापुर 2' का रिलीज किया गया।