शमा सिकंदर का नाम
आते ही हॉटनेस और बोल्डनेस का जिक्र होना तो लाजमी है। शमा सिकंदर का नाम टीवी की बोल्ड एक्ट्रेसस की लिस्ट में
शुमार रहता है। शमा अपने एक से बढ़कर सिंजलिंग लुक्स से लोगों के दिलों को जीतने
में माहिर है। शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपने
हर एक अवतार से लोगों को उनकी अदाओं का कायल बनाती रहती है। इन दिनों शमा सिकंदर का नाम एक बार फिर से लोगों की जुबान पर छाया
हुआ है, लेकिन ये उनके किसी बोल्ड लुक के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से है।
शमा सिकंदर और गलैमर का गहरा नाता लगता है, तभी तो शमा अपनी ग्लैमरस अदाओं के कारण काफी लाइमलाइट बटोरती है। शमा सिकंदर का नाम एक बार फिर से लोगों की जुबान पर है क्योंकि शमा के चाहने वाले ये जानना चाहते है कि क्या शमा सिकंदर बेबी प्लानिंग के बारें में सोच रही है। शमा सिकंदर के प्रेंगनेंसी से जुड़े सवाल भी यूं ही नहीं उठ रहे है बल्कि ये सब उनके ही एक वीडियो को देखने के बाद हो रहा है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर शमा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शमा बेबी प्लानिंग पर बात करती नजर आ रही है।
शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट और प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लिखा है जब लोग आपसे बेबी प्लानिंग के बारे में पूछ रह हो। वीडियो के बैकग्राउंड में आलिया भट्ट और शेफाली शाह की फिल्म 'डार्लिंग्स' का डायलॉग सुनाई दे रहा है। जिस पर उनसे पूछा जाता है, 'तो फीलिंग कब आएगी बेटा'। ऐसे में शमा मासूम सा चेहरा बनाकर कहती हैं ' मेरे को नहीं पता'। शमा का ये वीडियो काफी वायरल है रहा है।
इस वीडिया में
जहां एक तरफ लोग शमा की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे है, तो वहीं अब दूसरी तरफ इस वीडियो
को देखने के बाद कुछ लोग उनसे अभी लाइफ को इंजॉय करने की बात बोल रहे है, तो वहीं किसी
यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’ जल्द से जल्द ये
खुशखबरी सुना दो’, तो वहीं किसी यूजर ने
तो यहां तक कह दिया कि बच्चा करने के
लिए आपकी उम्र कुछ ज्यादा नहीं है।
दरअसल, 41 साल की शमा सिकंदर की कुछ समय पहले ही बिजनेसमैन जेम्स मिलिरॉन से शादी हुई है। शमा अक्सर अपने पति संग तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। उनकी इन तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद करते है।