बीजेपी नेता और टिकटॉक
स्टार सोनाली फोगाट के मौत का मामला गहराता जा रहा है।23 अगस्त को सोनाली की मौत की खबर आयी थी। शुरुआत में इसे
हार्ट अटैक बताया गया लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद के सोनाली की मौत में
ट्विस्ट आ गया। गोवा पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने
इस मामले में नेत्री के पीए सुधीर और सुखविंदर को हिरासत में लिया है। हिरासत में
लेने के बाद से दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने बहुत खुलासे किये है। वहीं,
पार्टी वाले दिन की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सोनाली फोगाट के
मौत का मामला अब गुत्थी बनते जा रही है। हाल ही में गोवा पुलिस ने इस मामले में
बहुत से चौकाने वाले खुलासे किए। इस दौरान गोवा पुलिस आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई
ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ''जो सीसीटीवी
फुटेज कर्लीज़ क्लब से लिए गए उनके आधार पर देखा गया कि सुधीर सांगवान और उसका
एसोसिएट सुखविंदर सिंह क्लब में पार्टी कर रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि उनमें
से एक आरोपी सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कुछ पिला रहा है। जब उससे इस बारे में सवाल
किया गया तब सुखविंदर और सुधीर ने पुलिस के सामने ये माना कि उन्होंने जानबूझकर
एक्ट्रेस को कोई कैमिकल मिलाकर पिलाया जिसके बाद विक्टिम अपने होश में नहीं रहीं। उसके
बाद उन्हें संभाला गया।''
आईजीपी ने आगे
बताया कि, ''दूसरे वीडियो में देखा
गया कि फिर से उन्हें कुछ पिलाया जा रहा है। इसके बाद जब वो अपने आपको संभालने में
नाकाम रहीं तब सोनाली को बाथरूम में लेकर गया और करीब दो घंटे वो लोग वहीं रहे। जिसकी
वजह अभी तक आरोपी ने नहीं बताई है। अब आरोपी ने क्या पिलाया है... क्यों पिलाया? और पिलाने के बाद उसने पदार्थ कहां फेंका? इसकी जांच की जाएगी।''
वहीं, सोशल
मीडिया पर सोनाली फोगाट की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि
सोनाली नशे की हालात में चल नहीं पा रही है। इसके बाद सुधीर और सुखविंदर सोनाली को
संभालते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो मामले से कितना जुड़ा है, अभी यह नहीं कहा जा सकता। फिलहाल गोवा पुलिस इस मामले के जांच में लगी हुई है।
बता दें कि सोनाली
के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने दावा किया था
कि सोनाली की हत्या उनके दो सहयोगियों ने की है। रिंकू ने पीए सुधीर और सुखविंदर
पर दुष्कर्म के साथ मर्डर करने का आरोप लगाया है।