बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। बता दें, इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। बल्कि इस फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ ने कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ को भी धूल चटा दी है। काफी लंबे समय के बाद कोई बॉलीवुड फिल्म लोगों को थियेटर्स पर पसंद आई है। साथ ही बता दें कि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने पहले ही दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आगे अभी वीकेंड जारी है तो माना जा रहा है कि फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
आपको बता दें, पहले दिन की ये कमाई न सिर्फ इस साल अब तक रिलीज़ हुई हिन्दी फिल्मों में सबसे ज्यादा है, बल्कि खुद कार्तिक आर्यन के करियर की भी ये सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। अब लगता है कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' इस वीकेंड तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है। साथ ही शुरुआती आंकड़ों की अनुसार शनिवार को कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 16 से 17 करोड़ के बीच का बिज़नेस किया है।
जानकारी के अनुसार, ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म आगे लंबी छलांग मारने जा रही है। तो इस बीच कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक और खुशखबरी आ गई है कि फिल्म का अब तीसरा भाग भी बनेगा। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना है कि मेकर्स ने पहले ही ‘भूल भूलैया 3’ बनाने की भी प्लानिंग कर ली है। आपको जैसे मालूम ही है कि पहले जहां भूल भूलैया और भूल भूलैया 2 के बीच करीब 15 साल का वक्त लग गया, लेकिन इस बार हो सकता है कि आपको भूल भूलैया 3 अगले दो साल में ही देखने को मिल जाए।
बताया जा रहा है कि बिहार बेस्ड ड्रिस्ट्रीब्यूटर रोशन सिंह ने कहा है, ''भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया है। बच्चे कार्तिक आर्यन के घोस्टबस्टर एक्ट के दीवाने हो रहें हैं। ये फिल्म साबित करती है कि कार्तिक आर्यन नंबर 1 हीरो बनने की राह पर है। जबकि दूसरे ए-लिस्टर्स भीड़ खींचने में सफल नहीं हुए हैं और कार्तिक उन्हें पछाड़ते जा रहे हैं।”