बॉलीवुड एक्टर
सलमान खान सालों से कलर्स चैनल के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते नजर
आ रहे है। इस वक्त ‘बिग बॉस 16’ को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। इसी बीच एक बुरी खबर आई थी कि शो के होस्ट और इस शो की जान
माने जाने वाले सलमान खान को डेंगू हो गया है, जिसके बाद अब वो कुछ समय
के लिए ‘बिग बॉस 16’
को होस्ट करते नजर नहीं
आएंगे। इस खबर से सलमान खान के फैंस काफी निराश हो गए थे, लेकिन अब उनके लिए एक
खुशखबरी है।
सलमान खान के शो में न दिखने की खबर के बाद हर कोई इसी सोच में पड़ गया था कि अब शो को होस्ट कौन करेगा। इसी बीच सलमान खान की जगह मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने ली जो ‘वीकेंड का वार' एपिसोड में शो को होस्ट करते नजर आए, लेकिन अब खबर आ रही है कि सलमान खान की सेहत में सुधार हो गया है जिसक बाद उन्होंने दोबारा से शो की शूटिंग शुरू कर दी है।
डेंगू होने की वजह से सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ से दूरी बना ली थी और साथ ही अपऩी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग भी रोक दी थी ,लेकिन अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, सलमान खान डेंगू से ठीक हो गए है, जिसके बाद वो दोबारा काम पर लौटने का मन बना लिया है। रिपोर्ट की माने तो, सलमान डेंगू से ठीक तो हो गए है, लेकिन अभी उन्हें थोड़ी कमजोरी है। सलमान खान ने आने वाले ‘वीकेंड का वार' एपिसोड की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान
खान जिस ‘वीकेंड का वार' एपिसोड की शूटिंग में नजर आएंगे, उस एपिसोड में फिल्म ‘फोन भूत' का प्रचार करने के लिए फिल्म की स्टारकास्ट कैटरीना
कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले है। अब
सलमान खान की शो में वापसी हो रही है, इस खबर से उनके फैंस तो काफी एक्साइटेड
होंगे। सलमान सालों से इस शो को होस्ट कर रहे है। इस शो से सलमान इस कदर जुड़ चुके
है कि अब शायद ही उनकी जगह लोग किसी और को सोच सकते है।
सलमान खान के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी
की जान’ में नजर आने वाले है। ये दोनों ही फिल्में अगले
साल रिलीज होन वाली है। इसके साथ ही बता दें कि सलमान खान के खास दोस्त और मशहूर
फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने हाल ही में सलमान खान के साथ एक फिल्म का ऐलान किया
है।