साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ जहां उनकी सुपरहिट फिल्म आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ ट्रैक ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में गोल्डन ग्लोब ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रौशन किया है। वहींं दूसरी तरफ एक्टर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अमेरिकन एक्सेंट में बात करते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आते ही साउथ स्टार को उनके अमेरिकन एक्सेंट में विदेशी मीडिया से बात करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर गुलशन दवैया उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा है। आरआरआर स्टार के समर्थन में गुलशन दवैया ने जो ट्वीट किया है वो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर मीडिया से अमेरिकन एक्सेंट में बात करते दिख रहे हैं। वीडियो के सामने आने एक्टर का खूब मजाक बनाया जा रहा है और उन्हें अमेरिकन एक्सेंट को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है। इसी बीच अब एक्टर गुलशन दवैया ने जूनियर एनटीआर का सपोर्ट किया है।
ट्रोलर्स की बोलती बंद करते हुए एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, " पहले तो मुझे लगता है कि एनटीआर का एक्सेंट उतना बुरा नहीं है जितना लोग इसे बना रहे हैं, दूसरी बात यह एक सोची समझी पीआर स्ट्रैटजी है। टेक इट ईजी... उसे अपने पंख फैलाने और उड़ने की कोशिश करने दें। यह इंडियन सिनेमा के लिए अच्छा है अगर वह हॉलीवुड के ग्लोबल मार्केट को तोड़ता है, हम सभी को इसका फायदा मिलेगा।"
इसी के साथ गुलशन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "मुझे लगता है कि अगर एनटीआर जूनियर अमेरिका में रहते थे, तो वह बिल्कुल वैसा ही बोलते थे जैसा वह अभी बोल रहे हैं क्योंकि इस तरह वह फर्स्ट जेन के इमीग्रेंट्स के रूप में बोलते हैं। हम सभी के रिश्तेदार और भी बुरे एक्सेंट के साथ हैं जो दशकों से अमेरिका में रह रहे हैं और फिर भी हमें लगता है कि हम एक्सेंट के एक्सपर्ट हैं।"
जूनियर एनटीआर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ के बारे में बात करते हुए अमेरिकन एक्सेंट में कहते हैं कि, “राजामौली के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा था कि हमारे पास एक विनर है लेकिन जापान में ये विनर से कहीं ज्यादा है और आज अमेरिका, कम ऑन. आप ऐसा होने की उम्मीद नहीं करते।”