मिस यूनिवर्स 2021
हरनाज संधू ने दिनों किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। पहले अपने
हिजाब वाले बयान को लेकर मिस यूनिवर्स लोगों की नजरों में आ गई। हिजाब वाले बयान
पर तो लोगों ने काफी उल्टा सीधा भी सुनाया था, जिसके बाद हरनाज को लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए देखा
गया जहां वो अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर ट्रोलर्स की नजरों में आ गई। भले ही
दुनिया उन्हें कुछ भी बोल रही हो लेकिन हरनाज को भी हर परस्थिति का सामना
भली-भांति करना आता है। तभी तो हरनाज ट्रोल करने वालों की बोलती खूब अच्छी तरह बंद
कराना जानती है। हरनाज से हिजाब वाले मामले में उनको ट्रोल करने वालों का मुंह बंद
करवा दिया है।
दरअसल, कुछ समय पहले हरनाज संधू से हिजाब मसले पर उनकी राय मांगी गई थी जिसका
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें हरनाज कहती दिख रही है कि “ईमानदारी से बताइए, आप हमेशा लड़कियों
को ही क्यों निशाना बनाते हैं? अब भी आप मुझे
निशाना बना रहे हैं. जैसे, हिजाब के मुद्दे
पर लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें उनकी मर्जी से जीने दीजिये, उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने दीजिये, उन्हें उड़ने दीजिये. उनके पंख मत काटिये. काटने
ही हैं तो अपने पंख काटिये’’ हरनाज वैसे तो
कुछ ज्यादा नहीं कहा था लेकिन उनके इस बयान को लेकर बहुत कंट्रोवर्सी हुई।
इस बयान को लेकर हरनाज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। जिसे देखते हुए अब हरनाज ने एक बार फिर अपने बयान को क्लेयर किया है उनका कहना है कि देश का युवा होने के नाते...मैंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है... दुनियाभर में जो भी हो रहा है उस पर अपना नजरिया होना बहुत जरुरी है।
इसी के साथ हरनाज ने कहा कि मैंने
सिर्फ अपना नजरिया दिया है लेकिन अगर लड़कियां हिजाब पहन रही हैं तो यह उनकी अपनी
पंसद है लेकिन अगर उनपर पितृसत्तात्मक व्यवस्था हावी होने की कोशिस कर रही है तो
उन्हें खुद आगे आकर अपने लिए बोलना होगा। अगर वो ही खुद अपने लिए नहीं बोलती है तो
मैं उनका समर्थन कैसे कर सकती हूं।
इसी के साथ अपने बढ़ते वजन को लेकर भी ट्रोलर्स का निशाना बनने के बाद हरनाज ने अब इस पर भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्हें सीलिएक नामक बीमारी है जिसमें इंसान को ग्लूटेन से एलर्जी होती है और इसी वजह से वेट मेंटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है।
इस बार जिस तरह से हरनाज ने ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है उसे देखने के बाद
यह कहना गलत नहीं होगा कि अगली बार ट्रोलर्स उन्हें अपने निशाने पर लेने से पहले
दो बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।