रतन टाटा परिवार पर बनेगी ‘द टाटा’ फिल्म, अब दुनिया जानेगी सबसे बड़े बिज़नेस घराने की कहानी

फिल्म निर्माता भी किस्से-कहानियों को फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर सबके सामने लाना चाहते है। एक बार फिर एक बड़े बिजनेस परिवार की कहानी बड़े पर्दे पर आने वाली है। जो होगी, बिजनेस परिवार- टाटा परिवार। जानें पूरी खबर…
रतन टाटा परिवार पर बनेगी ‘द टाटा’ फिल्म, अब दुनिया जानेगी सबसे बड़े बिज़नेस घराने की कहानी
Published on
देश के सबसे बड़े बिज़नेस मैन रतन टाटा को हर कोई उनके नाम और बिज़नेस से पहचानता है। उनके बिज़नेस के चर्चे देश में ही नहीं बल्कि बाहर देशों में भी रतन टाटा की पहचान है। रतन टाटा के साथ-साथ उनके परिवार की भी कईं कहानियां है। और इस नामी परिवारों की कहानियों को जानने के लिए आम जनता की काफी दिलचस्पी भी होती है। इसी बीच अब खबर है कि फिल्म निर्माता भी इन किस्से-कहानियों को फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर सबके सामने लाना चाहते है। जी हां, एक बार फिर एक बड़े बिजनेस परिवार की कहानी बड़े पर्दे पर आने वाली है। जो होगी, बिजनेस परिवार- टाटा परिवार।
आपको बता दें, टी-सीरीज़ ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि जल्द ही टाटा परिवार पर फिल्म बनने वाली है। अब इसका टी-सीरीज़ ने आधिकारिक ऐलान कर चुके हैं। बता दें, इस टाटा परिवार की कहानी को लोगो तक पहुंचाने के लिए टी-सीरीज़ और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स साथ में आए हैं। इन दोनों ने साथ में मिलकर इस दिग्गज बिजनेस घराने की कहानी के अधिकार भी खरीद लिए गए हैं। तो वहीं इन तीन पीढ़ियों तक ये परिवार देश को बनाने में भागीदार रहा है।
बता दें, टी-सीरीज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, "टी-सीरीज़ और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स मिलकर दुनिया के सामने देश के महान बिज़नेस परिवार की कहानी सामने ला रहें हैं। साथ में हैशटैग के साथ 'द टाटा' लिखा है।
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में टाटा परिवार के इतिहास के बारे में दिखाया जाएगा। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कोई दूसरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। और ना ही अभी ये खबर है कि इसकी शूटिंग कब और कहां शुरू होगी। तो ना ही फिल्म की रिलीज़ डेट और स्टार कास्ट के बारे में कोई जानकारी मिली है। बता दें मेकर्स ने अभी इस फिल्म के फॉर्मेट का भी खुलासा नहीं किया है कि ये फिल्म होगी या वेब सीरीज़।
जानकारी के अनुसार बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही सीनियर जर्नलिस्ट और राइटर गिरीश कुबेर की किताब 'द टाटाज: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ने नेशन' के राइट्स खरीदे थे। तो इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म इस किताब की कहानी पर आधारित होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com