BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

इस वजह से सलमान खान की लाडली बहन Arpita Khan को लिया था गोद, सच उड़ा देगा आपके होश

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को कौन नहीं जानता है। सलमान खान के फैन्स की बात करें तो पूरी दुनिया में करोड़ों की तादात में फैन्स हैं। भारत के साथ विदेशों में भी उनके चाहने वाले हैं। एक बात तो आप सबने ही सोची होती होगी कि किसी को जिंदगी बिताने के लिए आखिर क्या चाहिए होता है। सलमान बॉलीवुड और अपने फैन्स के ही चहेते नहीं है वह अपने घर में भी सबके लाडले हैं।

\"

सलमान खान के तीन भाई और दो बहनें हैं साथ ही उनकी दो मां सलमा और हैलेन हैं और उनके पिता सलीम खान सभी घर में सलमान खान पर जान छिड़कते हैं। लेकिन आप में से कम ही लोगों को पता होगा कि सलमान किस पर जान छिड़कते हैं। यह बात किसी को नहीं पता होगा।

\"\"

आज हम आपको बताते हैं कि सलमान खान दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार किसको करते हैं। सलमान खान सबसे ज्यादा प्यार अपनी दो बहनों अलविरा और अर्पिता से करते हैं।

 

इस वजह से Arpita Khan को लिया था सलीम खान ने गोद

\"\"

अलविरा खान के बारे में तो आप सबको ही पता है लेकिन अर्पिता के बारे में एक ऐसा सच है जो कम ही लोग जानते हैं। हम आपको बता दें कि Arpita Khan सलमान खान की सगी बहन नहीं है। यह सच है कि अर्पिता सलमान खान की सगी बहन नहीं है और उसको लेकर बॉलीवुड की गलियों से हर रोज कई तरह की बातें सामने आती रहती हैं।

\"\"  

आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं अर्पिता खान के बारे में जो शायद ही आपने सुनी होगी। यही सच है कि अर्पिता खान को सलमान खान के पिता ने सलीम खान ने गोद लिया था। आज हम आपको यही सच बताएंगे कि आखिर क्यों खान परिवार ने अर्पिता को गोद लिया था।

\"Arpita

यह बात तो सब को ही पता है कि सलमान खान का परिवार पहले से ही पूरा ही था मतलब तीन भाई थे और उन तीन भाईयों कि एक लाडली बहन अलवीरा थी। तो यह बात तो सबके मन में आती है कि फिर अर्पिता को गोद लेने की क्यों नोबत आई।

\"Arpita

दरअसल ऐसा कहा जाता है कि सलमान के माता-पिता रोज ही रात को घूमने जाते थे और रास्ते में जो भी गरीब और भिखारी मिलते थे तो वह दोनों ही उनमें भी खुशियां बांट देते थे। एक दिन जब वह रात को घूमने गए हुए थे तो उन्हें रास्ते में एक भिखारी मिला था जिसकी मौत हो गई थी और उसके पास एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी। हम जिस बच्ची की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं अर्पिता खान ही है।

\"Salman

पूरे खान परिवार की जान है Arpita Khan

\"\"

बस तभी से Arpita Khan को खान परिवार का हिस्सा बना लिया गया। आज अर्पिता सिर्फ सलमान की ही नहीं बल्कि पूरे खान परिवार की जान हैं। हाँ यहाँ ये भी जानना ज़रूरी है कि अर्पिता के बारे में एक और बात कही जाती है कि अर्पिता को हेलेन यानी की सलमान की दूसरी माँ ने गोद लिया है।

\"Arpita