बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को कौन नहीं जानता है। सलमान खान के फैन्स की बात करें तो पूरी दुनिया में करोड़ों की तादात में फैन्स हैं। भारत के साथ विदेशों में भी उनके चाहने वाले हैं। एक बात तो आप सबने ही सोची होती होगी कि किसी को जिंदगी बिताने के लिए आखिर क्या चाहिए होता है। सलमान बॉलीवुड और अपने फैन्स के ही चहेते नहीं है वह अपने घर में भी सबके लाडले हैं।

सलमान खान के तीन भाई और दो बहनें हैं साथ ही उनकी दो मां सलमा और हैलेन हैं और उनके पिता सलीम खान सभी घर में सलमान खान पर जान छिड़कते हैं। लेकिन आप में से कम ही लोगों को पता होगा कि सलमान किस पर जान छिड़कते हैं। यह बात किसी को नहीं पता होगा।

आज हम आपको बताते हैं कि सलमान खान दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार किसको करते हैं। सलमान खान सबसे ज्यादा प्यार अपनी दो बहनों अलविरा और अर्पिता से करते हैं।
इस वजह से Arpita Khan को लिया था सलीम खान ने गोद

अलविरा खान के बारे में तो आप सबको ही पता है लेकिन अर्पिता के बारे में एक ऐसा सच है जो कम ही लोग जानते हैं। हम आपको बता दें कि Arpita Khan सलमान खान की सगी बहन नहीं है। यह सच है कि अर्पिता सलमान खान की सगी बहन नहीं है और उसको लेकर बॉलीवुड की गलियों से हर रोज कई तरह की बातें सामने आती रहती हैं।

आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं अर्पिता खान के बारे में जो शायद ही आपने सुनी होगी। यही सच है कि अर्पिता खान को सलमान खान के पिता ने सलीम खान ने गोद लिया था। आज हम आपको यही सच बताएंगे कि आखिर क्यों खान परिवार ने अर्पिता को गोद लिया था।

यह बात तो सब को ही पता है कि सलमान खान का परिवार पहले से ही पूरा ही था मतलब तीन भाई थे और उन तीन भाईयों कि एक लाडली बहन अलवीरा थी। तो यह बात तो सबके मन में आती है कि फिर अर्पिता को गोद लेने की क्यों नोबत आई।

दरअसल ऐसा कहा जाता है कि सलमान के माता-पिता रोज ही रात को घूमने जाते थे और रास्ते में जो भी गरीब और भिखारी मिलते थे तो वह दोनों ही उनमें भी खुशियां बांट देते थे। एक दिन जब वह रात को घूमने गए हुए थे तो उन्हें रास्ते में एक भिखारी मिला था जिसकी मौत हो गई थी और उसके पास एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी। हम जिस बच्ची की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं अर्पिता खान ही है।

पूरे खान परिवार की जान है Arpita Khan

बस तभी से Arpita Khan को खान परिवार का हिस्सा बना लिया गया। आज अर्पिता सिर्फ सलमान की ही नहीं बल्कि पूरे खान परिवार की जान हैं। हाँ यहाँ ये भी जानना ज़रूरी है कि अर्पिता के बारे में एक और बात कही जाती है कि अर्पिता को हेलेन यानी की सलमान की दूसरी माँ ने गोद लिया है।
