चकाचौंध से भरी फिल्मी दुनिया दूर से सभी को काफी लुभावनी लगती है। लेकिन हर चीज़ की तरह इसके भी दो पहलु है। अच्छे और बुरे। फिल्मी सितारे अपनी सक्सेस को जितना एन्जॉय करते है उतनी ही उन्हें आये दिन की छोटी छोटी परेशानियों से रुबरु होना पड़ता है। सोशल मीडिया के ज़माने में तो इन स्टार्स की मुश्किलें और बढ़ जाती है।
स्टार्स, कई बार पब्लिक्ली कुछ ऐसा कह जाते है या कर जाते है जिनकी वजह से उन्हें बाद में पछताना पड़ जाता है। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता है और यहाँ तक की उनके पुराने कारनामो को भी बार बार उनके सामने ला दिया जाता है। ये सोशल मीडिया का ज़माना है और यहाँ स्टार्स कुछ भी कह कर मुकर नहीं सकते क्यूंकि ट्रोलर्स उनके कारनामो को साबुत के साथ उनके सामने रख देते है।
कुछ दिन पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी एक पान मसाला ब्रांड को प्रोमोट करने की वजह से ट्रोल हो गए थे। कुछ स्टार्स ट्रोलर्स का मुँह तोड़ जवाब देते है तो कुछ खामोश रहना पसंद करते है। लेकिन लगता है बिग्गबॉस कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना किसी भी लिहाज से ट्रोलर्स को मौका नहीं देना चाहती उन्हें ट्रोल करने का।
हिमांशी ने एक मीडिया वेबसाइट को मुँह तोड़ जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है जिसमे उन्होंने साफ़ साफ़ लिखा है की उनके पुराने मैटर्स को पब्लिक्ली ना लाये वार्ना वो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगी। दरअसल हुआ यूँ कि किसी मीडिया वेबसाइट ने हिमांशी की निजी ज़िन्दगी पर लिखते हुए बहुत पुरानी बाते आर्टिकल में पोस्ट कर दी जिसके जवाब में हिमाँशी को सभी मीडिया वेबसाइट को चेतावनी देनी पड़ी।
आपको बता दे की हिमांशी का बिग्गबॉस से निकलने बाद से ही अज़ीम रियाज़ के साथ नाम जुड़ता आया है। दोनों कई बार एक साथ भी दिखे है। फ़िलहाल असीम और हिमांशी अपने आने वाले सॉन्ग की तैयारी में लगे हुए है। इसमें हिमांशी और असीम पहली बार साथ में गाना भी जाएंगे।