टीवी जगत हो या हो बॉलीवुड की बात हसीनाएं कही भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरने से पीछे नहीं हटती हैं। और फिर आज हम ऐसी दो हसीनाओ की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने सफर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी और आज उनके चर्चे हर जगह सुनने को मिलते हैं। जी हाँ....! हम बात कर रहे हैं उन दो हसीनाओ की जिनका नाम 'हिना खान' और 'प्रियंका चहर चौधरी' हैं।
आईकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2023 में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाने वाली हिना खान और प्रियंका चाहर चौधरी ने शो में सबकी निगाहें अपनी ओर मोड़ ली उनके लुक इतने शानदार थे की उनसे अपनी नज़रे हटा पाना सबके लिए बेहद मुश्किल सा हो गया। अपनी अदाओ का सबको कायल करने वाली ये दो अभिनेत्रियों ने रेड कारपेट पर खूब वाह-वाही बटोरी।
रेडकरपेट में किया ब्लैक का चुनाव
बीती रात से ही इन दोनों हसीनाओं की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट के गलियारों पर खूब वायरल हो रही हैं लोग इनके लुक्स की प्रशंसाए करते नहीं थक रहे हैं। जैसा कि आप भी देख सकते हैं इन दोनों ही हसीनाओं ने अपने ग्लैम लुक के लिए ब्लैक आउटफिट को चुनाव किया हुआ था जिसमे इनकी ब्यूटी का कलर और भी निखर कर आया।
डीप नेक कट और थाई स्लिट ब्लैक गाउन में दिखाए जलवे
डीप नेक कट और थाई स्लिट ब्लैक गाउन में फैशन गेम का एक लेवल ऊपर बढ़ाती दिखी हिना खान ने तो मनो इवेंट में आग ही लगा दी हो उनके जलवे और ख़ूबसूरती ने वहां आये हर एक का दिल जीत लिया। हिना खान ने मीडिया के सामने अपने आउटफिट को जमकर फ्लॉन्ट किया और अपने बैक-बो के साथ हेयरस्टाईल की भी खूबसूरत झलक दिखाई जिसमे उनका ये लुक और हेयर स्टाइल का अलग अंदाज़ उन्हें सबसे जुदा करता दिखा।
लेकिन उनकी खूबसूरती में जिसने सबसे ज़्यादा चार-चाँद लगाए वो थी उनकी चेस्ट एंटीक ज्वैलरी। जी हाँ....! हिना खान के इस आउटफिट की सबसे बड़ी खासियत उनकी चेस्ट एंटीक ज्वैलरी थी जो उनके लुक को एक बेहद ही रॉयल टच दे रही थी। कानों में लंबे इयरिंग्स पहने एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ था।
प्रियंका ने भी नहीं छोड़ी कोई कमी
तो वही अब बात करे बिग बॉस 16 की रनर-अप प्रियंका चहर चौधरी की तो, प्रियंका ने भी हिना खान को कड़ी टक्कर देते हुए वेस्ट कट और थाई स्लिट गाउन में रेड कार्पेट पर ग्लैमर का जलवा बिखेरा। इस लुक में उनकी ब्यूटी एकदम कातलाना थी। साथ ही अपने इस लुक को कम्प्लीट करती हुई एक्ट्रेस प्रियंका ने मिनिमल मेकअप अपनाते हुए ओपन हेयर लुक के साथ हाथों में नेट ग्लव्स पहने हुए थे जोकि उन्हें एक प्रिंसेस की तरह शो कर रहे थे।
प्रियंका के इस लुक की इतनी प्रशंसा हो रही हैं कि इंटरनेट के गलियारों पर उनकी चर्चाये रोके नहीं रुक रही। हर एक उनके इस बदले हुए अंदाज़ को देख कर मदहोश हो चूका हैं साथ ही उनके इस लुक की काफी प्रशंसा भी करता दिख रहा हैं। लोगो की तो वह फेवरेट पहले से ही थी लेकिन अब उनका ये बढ़ता फैशन सेंस लोगो को उनका और दीवाना बना रहा हैं।
इन तस्वीरो को देखने के बाद से ही हिना और प्रियंका की तस्वीरों पर से नजरें हटा पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। एक्ट्रेसेज का ये लुक टॉक ऑफ द टाउन बन चुका है।