बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन एक
बार फिर चर्चा में हैं। ऋतिक इसबार अपनी नई ऐड को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल
ही में ऋतिक आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो के नए ऐड में नजर आए थे। ऐड के सामने
आते ही इसपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि ऋतिक
अपने इस नए ऐडवरटाइजमेंट में उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर का जिक्र करते दिखाई दिए। महाकाल मंदिर के पुजारियों
ने भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए एक्टर और कंपनी से माफी की मांग की है।
महाकाल का नाम लेकर फंसे
ऋतिक रोशन
ऐडवरटाइजमेंट में ऋतिक बोलते
हुए दिख रहे हैं कि भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगी ली। दरअसल जोमेटो
के इस एड में ऋतिक कई छोटे- बड़े शहरों का नाम
लेते हैं। इन्हीं में एक विज्ञापन में उज्जैन का भी जिक्र किया गया है, जिसमें ऋतिक फूड
डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद कहते हैं, 'थाली का मन किया,
उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। वहीं, ऋतिक के इस ऐड पर सिर्फ मंदिर के पुजारी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर
भी नाराजगी जाहिर की जा रही है।
पुजारियों ने की माफी की
मांग
बता दें कि वीडियो सामने
आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी इसपर कड़ा विरोध जाहिर कर रहे है। पुजारियों का
आरोप है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में
तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ
श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है। आगे उन्होंने कहा कि इस वीडियो से श्रद्धालु भ्रमित हो
रहे है। मंदिर के पुजारियों ने ऋतिक के साथ-साथ कंपनी से भी माफी की मांग की है।
उज्जैन मंदिर के पुजारियों
का कहना है कि जो कंपनी देश के ग्राहकों को वेज और नॉन वेज खाने
की ऑनलाइन डिलीवरी करती है, उन
लोगों को तत्काल महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए वरना
पुजारी संघ की ओर से पुलिस में शिकायत की जाएगी। पुजारियों ने आगे कहा कि
कंपनी ने हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और हम इसका घोर विरोध करते हैं। कंपनी ने माफ़ी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे।
वैसे आपको बता दें कि इस
महीने ये दूसरी कंट्रोवर्सी में ऋतिक का नाम आया है। इससे पहले ऋतिक की फिल्म
विक्रम वेधा को बायकॉट करने की मांग की जा रही थी। दरअसल ऋतिक ने आमिर की फिल्म
लाल सिंह चड्ढा की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में पोस्ट किया था।
जिसके बाद एक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।