BREAKING NEWS

जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾

'The Kashmir Files' की सक्सेस से बॉलीवुड में हुई जलन, अनुपम खेर ने कह दी बड़ी बात

'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। दर्शकों को मूवी बेहद पसंद आ रही है। वही फिल्म की स्टोरी लोगों के दिलों पर गहरा असर कर रहा है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को अब हर कोई महसूस कर रहा है। वही इस मूवी की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। वही कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी  कर दिया गया है । लेकिन बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने इस मूवी को लेकर अभी तक चुप्पी साधी हुई हैं...वही बीटाउन की चुप्पी पर अब अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया है। 



बॉलीवुड की चुप्पी पर उठाया सवाल

विवेक अग्न‍िहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस वक्त सबसे चर्च‍ित विषय बनी हुई है. दर्शक फिल्म की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन से इंप्रेस नजर आ रहे हैं... हाल ये है कि फिल्म देखने के बाद इसका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वही बी 'द कश्मीर फाइल्स' पर बीटाउन की चुप्पी  को लेकर अनुपम खेर और फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात कही है।





विवेक अग्निहोत्री ने कही बड़ी बात

विवेक अग्निहोत्री ने कहा- ये जरूरी नहीं है. भारत बदल रहा है. पुराने बनाए हुए आदेश अब ढह रहे हैं। फिल्म में भी हम इस्टैब्लिशमेंट को रिफर करते हैं।फिल्म में पल्लवी जोशी का एक डायलॉग है. वो कहती हैं- हुकूमत किसी की भी हो, सिस्टम तो हमारा है.विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा- लेकिन अब इसका अंत हो रहा है, क्योंकि असलियत और सच्चाई अब बाहर आ रही है. द कश्मीर फाइल्स एक सच्ची घटना है. फिल्म असली लोगों और उनकी ट्रेजेडी के बारे में है. ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है. लोग बात कर रहे हैं.



अनुपम खेर ने भी लगाए जमकर फटकार

वहीं, फिल्म में बेहद अहम किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा कि ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है। बल्कि सच्ची कहानियों के बारे में है। लोगों के कमेंट करने या नहीं करने से फर्क नहीं पड़ता है।



कई सेलेब्स ने की मूवी की तारीफ

हालांकि बॉलीवुड से जुड़े कुछ एक्टर-एक्ट्रेस ने इस मूवी की तारीफ की है। जिसमे कंगना रनौत ने तो यहां तक कह दिया कि विवेक अग्निहोत्री ने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है कि बॉलीवुड के सारे पाप धुल गए। जो लोग चूहें की तरह बिल में घुसे हैं उन्हें बाहर निकलकर इस मूवी को प्रमोट करना चाहिए। वहीं, अक्षय कुमार,रितेश देशमुख और सुनील शेट्टी ने भी इस मूवी की तारीफ की है।