बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों पैपराजी से कुछ खफा चल रही हैं। अपनी प्राइवेसी से हुई छेड़-छाड़ को लेकर एक्ट्रेस इन दिनों खूब आग-बबूला नज़र आ रही हैं। दरअसल, बीते दिनों अभिनेत्री की कुछ प्राइवेट तस्वीरें एक न्यूज पोर्टल के दो कैमरामैन द्वारा चोरी-छिपे कैमरे में कैद कर ली थी।
और उसके बाद इसे पोस्ट तक कर दिया था जिसके बाद से ही आलिया का गुस्सा सातवे आसमान पर सवार हैं। बता दे कि यह तस्वीरें तब की थीं, जब वह अपने ड्राइंग रूम में बैठी हुई थीं और तभी 2 लोगो ने उनके इस पल को कैमरे में कैद कर लिया और बस इस बात पर आलिया भड़क गई थीं, और इंस्टाग्राम पर न्यूज पोर्टल की जमकर क्लास लगाई थी। अब आलिया के पति यानी बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का रिएक्शन सामने आया है।
बता दे कि आलिया के साथ हुए इस वाक्य के बाद उनके हस्बैंड रणबीर को पैपराजी की इस हरकत पर बहुत गुस्सा आया हुआ हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर जल्द ही मीडिया पोर्टल के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल, वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। साथ ही, अपनी एक और आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में बिजी होने की वजह से एक्टर इस मामले पर अपनी औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं लेकिन जल्द ही वाइफ के साथ हुई इस हरकत पर वो एक स्ट्रिक्ट एक्शन लेते नज़र आएंगे।
रणबीर ने बढाई घर की सेफ्टी
और इस मामले की खबर खुद रणबीर को आलिया के इंस्टा पोस्ट से पता चली जब एक्ट्रेस ने पैपराजी को फटकार लगाते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी को शेयर किया था, जिसके बाद अभिनेता ने अपने घर की सुरक्षा को ओर बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि इस तरह की घटनाएं आगे ना हो सके। वह अपनी पत्नी की प्राइवेसी को लेकर काफी सख्त हैं और नहीं चाहते हैं की उनके प्राइवेसी के साथ कोई भी खिलवाड़ हो। इस बात से रणबीर खुद बेहद नाराज़ हैं, क्योंकि वह मीडिया से अक्सर अच्छे रिश्ते बनाते हैं, लेकिन इस बार की घटना को लेकर वह गंभीर रूप से अपने घरवालों की प्राइवेसी को पहले रखना चाहते हैं।
पूरे बॉलीवुड ने किया था सपोर्ट
आलिया के साथ हुई इस घटना के बाद बॉलीवुड के कई अभिनेता उन्हें सपोर्ट करते नज़र आये थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कहा था कि यह पहली बार नहीं है, जब इन लोगों ने ऐसी हरकत की हो। करीब दो साल पहले भी हम लोगों ने उन्हें इस तरह की चोरी-छिपे हमारी भी तस्वीरें लेते देखा था। वहीं, अर्जुन कपूर, करण जौहर और जान्हवी कपूर और बहन शाहीन भट्ट भी इस मामले में आलिया का समर्थन करते नजर आए थे और इंस्टा स्टोरी के द्वारा अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था।