बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर ने बीते दिनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ऐलान किया है, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाएंगे।
करण जौहर की यह फिल्म एक रॉम-कॉम होगी, जिसकी शूटिंग के लिए कमर कसी जा रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है कि फैंस का मुंह खुला रह जाएगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को रणवीर-आलिया की इस फिल्म में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की एंट्री हो गई है। इब्राहिम अली खान काफी समय से बॉलीवुड में कदम रखने की कोशिश कर रहे हैं और करण जौहर ने उन पर भरोसा जताया है। हालांकि इसमें एक जबरदस्त ट्विस्ट है। इब्राहिम अली खान फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक्टर के तौर पर शामिल नहीं हुए हैं। वो इस फिल्म के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे।
खबर के मुताबिक, इब्राहिम अली खान फिल्ममेकर करण जौहर के साथ कैमरे के पीछे काम करने के लिए तैयार हैं। एक सोर्स ने खुलासा किया है कि वह उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। करण जौहर इस फिल्म से डायरेक्शन में वापसी करने जा रहे हैं और इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल्स में हैं।
बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और आगे चलकर बड़े कलाकार बने। रणबीर कपूर भी संजय लीला भंसाली को असिस्ट करते थे, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। इब्राहिम अली खान भी इसी राह पर चल रहे हैं।