सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते
हैं। इसके बावजूद स्टारकिड की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। फैंस उनसे जुड़ी
हर खबर को जानने के लिए बेचैन रहते है। इब्राहिम की बहन सारा अली खान बॉलीवुड में
अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। सारा के फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद से ही
फैंस इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि पिछले कुछ समय पहले ही सैफ अली खान ने खुद अपने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में जानकारी दी थी। अब इब्राहिम की पहली फिल्म से उनकी लेटेस्ट फोटो सामने आई है। इस फोटो में स्टारकिड अपनी फिल्म की क्रू के साथ पोज देते दिखाई दे रहे है। इब्राहिम की इस फोटो को फैंस काफी तेजी से इंटरनेट की दुनिया में वायरल कर रहे है।
सोशल मीडिया पर सामने आई इब्राहिम की तस्वीरों को लेन5बीएम नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल फोटो में इब्राहिम ब्लैक पैंट के साथ एक व्हाइट कलर का बाइकर जैकेट पेयर किए दिख रहे हैं। फोटो में उनके साथ फिल्म के बाकि क्रू मेबर्स भी नजर आ रहे है। इस दौरान वह सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, सैफ के शहजादे फिल्मी दुनिया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना कदम रखने जा रहे हैं। करण जौहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से वह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वही इब्राहिम पर्दे के पीछे से अपना टैलेंट दिखाएंगे।
करण जौहर की इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म अगले
साल 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म में रणवीर और आलिया के
अलावा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी अहम रोल में
नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया और रणवीर दूसरी बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने
वाले हैं।