कल्कि 2898 AD में प्रभास ने बुज्जी के राज से उठाया पर्दा, फिल्म में हुई पांचवें स्टार की एंट्री

कल्कि 2898 AD में प्रभास ने बुज्जी के राज से उठाया पर्दा, फिल्म में हुई पांचवें स्टार की एंट्री
Published on

साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का नया टीजर रिलीज किया गया है। इस मूवी में एक नया किरदार जोड़ा गया है, जिसकी झलक दिखाने के लिए एक इवेंट रखा गया था। बता दें फिल्म को भारी-भरकम बजट से तैयार किया गया है प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी फिल्म में दिखाई देंगे हाल ही में हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट हुआ, जहां फिल्म में पांचवें स्टार की एंट्री हो गई।

इस साल की सबसे महंगी फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, नाग अश्विन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई थी। बता दें इस फिल्म को बनने में 600 करोड़ रुपये लगे। फिल्म को बड़े लेवल पर तैयार किया गया है यही वजह है कि इसे लोकसभा चुनाव के चलते 9 मई को पोस्टपोन कर दिया गया। 27 जून को रिलीज होने वाली इस मूवी का एक नया टीजर लॉन्च हुआ, जिसके लिए एक बड़ा इवेंट भी रखा गया।

प्रभास की फिल्म में इसकी हुई एंट्री

प्रभास ने इस इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारी इसपर हर किसी की नजरें टिकी हुईं थी। दरअसल जिस कार को ड्राइव करते हुए वो दिखे हैं, उसका नाम है बुज्जी इस इवेंट के तमाम वीडियो शेयर भी किए जा रहे हैं। वीडियो की शुरुआत होती है एक आवाज के साथ, इसमें सुनाई देता है कि, ये मिशन मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है भैरवा। तभी स्क्रीन पर रोबोट सी दिखने वाली एक डिवाइस की एंट्री हो जाती है आगे वीडियो में देखा गया कि, प्रभास इसे जल्दी कार चलाने के लिए कमांड देते नजर आ रहे हैं इसका मतलब बुज्जी सिर्फ कार नहीं है बल्कि रोबोट वाली कार है जो उनकी फिल्म में मदद करती नजर आएगी।

फिर प्रभास उस कार में सवार होते हैं और बुज्जी से उसकी स्पीड तेज करने के लिए कहते हैं। लेकिन बुज्जी कहती है कि ये एकदम मैक्सिम स्पीड है। फिर बुज्जी भैरव से उन्हें इस मिशन में शामिल न होने को कहती हैं तो भैरव उनसे एक दिन के लिए पॉजिटिव रहने की अपील करते हैं। वह मिशन से वापस जाने का भी बोलती है। लेकिन प्रभास तैयार नहीं होते और ऐसा करने के लिए मना करते हैं। अंत में प्रभास लव यू बुज्जी कहते हैं और बुज्जी कहती हैं- ठीक है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com