कल एशिया कप 2022 में
भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान
क्रिकेट टीम को हरा दिया। पूरे देश में क्रिकेट फैंस ने इसका जश्न मनाया। सोशल
मीडिया पर फैंस के सेलिब्रेशन की कई फोटोज वीडियोज वायरल हो रही है।
भारत-पाकिस्तान का मैच के लिए फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी काफी
जोश दिखाई देता है। सोशल मीडिया पर बी-टाउन सेलेब्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी
क्रम में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए मजेदार
वीडियो शेयर किया है।
इन दिनों आयुष्मान
खुराना और अनन्या पांडे मथुरा में अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में शुटिंग में व्यस्त है। इस दौरान टीम जमकर मस्ती कर रही
है। 28 अगस्त को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात के
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट
टीम को हरा दिया। इसकी खुशी जाहिर करते हुए आयुष्मान और अनन्या ने अनोखे अंदाज में
जश्न मनाया।
भारत बनाम
पाकिस्तान मैच का परिणाम घोषित होने के बाद दोनों स्टार्स ने एक मजेदार रील शेयर
की। वीडियो में आयुष्मान खुराना को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है। वहीं फिल्म
की टीम कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के गाने काला चश्मा पर डांस करते दिख
रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जीत गया
इंडिया!!!!"
बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' की टीम में परेश रावल और सीमा पाहवा शामिल हो गए हैं। फिल्म के करीबी एक सूत्र के अनुसार, परेश रावल और सीमा पाहवा ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएंगे। ‘ड्रीम गर्ल 2’ राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और एकता कपूर द्वारा निर्मित है।
हाल ही में
अनन्या की फिल्म ‘लाइगर’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म बाक्स आफिस पर कुछ खास
कमाल नहीं दिखा सकी है। फिल्म में अनन्या के साथ साउथ स्टार विजय देवरकोंडा मुख्य
भूमिका में थे। वहीं, ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ ही अनन्या जोया अख्तर की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी नजर आने
वाली है।