लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

करण मेहरा और निशा रावल के मुद्दे पर 2 हिस्से में बंटी इंडस्ट्री, किसी ने करण को तो किसी ने निशा को किया सपोर्ट

करण मेहरा और निशा रावल की पर्सनल लाइफ अब घर- घर तक पहुंच चुकी है। वही दोनों लगातार एक दूसरे के खिलाफ अपना बयान दे रहे है। अब टीवी इंडस्ट्री साफ़- साफ़ 2 हिस्सों में बंटी हुई नज़र आ रही है। कुछ सितारे निशा के सपोर्ट में हैं तो कुछ करण के। निशा के दोस्त करण को पूरी तरह से गलत बता रहे है, वही करण के को- स्टार्स इस मुद्दे में करण को सपोर्ट करते हुए नज़र आ रहे है।

करण मेहरा और निशा रावल की पर्सनल लाइफ अब घर- घर तक पहुंच चुकी है। दोनों की रिश्ते में आई दरार और एक दूसरे पर की इल्ज़ामो की बारिश से अब पूरी दुनिया वाकिफ है। अब हर तरफ बस इनके ही चर्चे हो रहे है। वही दोनों लगातार एक दूसरे के खिलाफ अपना बयान दे रहे है। करण निशा को गलत बता रहे है तो निशा ने भी करण पर मारपीट के अलावा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और भी कई सवाल खड़े कर दिए है। इस बीच ये समझ पाना नामुमकिन है कि दोनों में कौन सही है और कौन गलत। 
1622624812 150195743 451137349412509 8920101251772076145 n
लेकिन अब जब ये मामला लोगो की नज़रो में आ ही गया है तो अब कई लोग इस पर खुल कर सामने आये है। अब टीवी इंडस्ट्री साफ़- साफ़ 2 हिस्सों में बंटी हुई नज़र आ रही है। कुछ सितारे निशा के सपोर्ट में हैं तो कुछ करण के। निशा के दोस्त करण को पूरी तरह से गलत बता रहे है, वही करण के को- स्टार्स इस मुद्दे में करण को सपोर्ट करते हुए नज़र आ रहे है।  
1622624842 976865 rohanmehra karanmehra nisharawal arrest
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण के साथ काम करने वाले एक्टर रोहन मेहरा करण के सपोर्ट में आए हैं। रोहन ने कहा- ‘करण को मैं पिछले 5-6 सालों से जानता हूं। रियल लाइफ में वो बहुत अच्छे इंसान हैं। सेट पर वो सभी के लिए बेहद रिस्पेक्टफुल रहे हैं, यहां तक कि टेक्नीशियन से भी। मैंने कभी उन्हें अपना टेम्पर खोते हुए नहीं देखा और न ही कभी आवाज ऊंची करते हुए। यहां तक कि हम बिग बॉस के घर मे भी साथ रहे, जहां खुद को कंट्रोल करना मुश्किल है, लेकिन वहां भी करण ने हमेशा शांति बनाए रखी।’
1622624859 sanjay ghandhi
वहीं, ये रिश्ता में करण के ताऊजी का किरदार निभाने वाले संजय गांधी ने कहा- ‘मैं करण को काफी समय से जानता हूं। जो आज खबरें पढ़ी हैं कि उसने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया था, यह सुनकर यकीन ही नहीं होता है। करण ऐसा कभी कुछ करेगा, ऐसा कोई सोच ही नहीं सकता है। वो बेहद ही जेंटलमैन किस्म के इंसान हैं। इन तीन सालों में करण को गुस्सा करते या किसी पर चिल्लाते कभी नहीं देखा। न ही सेट पर उसके कोई टैंट्रम थे। वो अक्सर सेट भी टाइम पर ही आता था।’ 
1622624877 manveer
बिग बॉस फेम मनवीर गुर्जर भी करण के सपोर्ट में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं करण से बिग बॉस 10 में मिला और मेरे शब्दों को मार्क कर लीजिए, वो बहुत केयरिंग और हम्बल थे। हार्ड टाइम ब्रो करण मेहरा। मजबूत रहो, धैर्य रखो।
1622624898 pjimage 12 1622571693 
वहीं निशा रावल के सपोर्ट में दोस्त कश्मीरा शाह ने कहा- मैं निशा की तरफ हूं क्योंकि वाकई में करण ने निशा को मारा है। पैसे को लेकर उनके रिश्ते में काफी कुछ उलझा हुआ है और पहले भी करण उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। जब मैं निशा के घर गई तब मुझे इस बारे में पता चला। निशा इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल रही थी क्योंकि ये बहुत पर्सनल मामला था। 

निशा के दोस्त और फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने निशा की एक फोटो शेयर की। इसमे निशा के माथे से काफी खून निकल रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं कई सालों से ये चुपचाप देख रहा हूं। आखिरकार निशा ने अपने और अपने बच्चे के लिए स्टैंड लेने का फैसला किया। मेरी दोस्त को इस हाल में देख काफी दुख होता है। क्या चीज एक इंसान को इतना शैतान बना देती है। मैं पूरी तरह से अपनी दोस्त के साथ हूं। वो बहादुर है और अपनी लड़ाई लड़ेगी। उसके दर्द, पीड़ा, उत्पीड़न को मैं बयां तक नहीं कर पाऊंगा। हम सभी उसके साथ हैं।       

टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी ने सोशल मीडिया पर लिखा- समय आ गया है चुप्पी तोड़ने का… जागने का… कभी भी किसी भी किताब को उसके कवर से जज मत करो। आप सभी के सामने प्रूफ है। बतौर टैरो कार्ड रीडर मैं चुप कैसे बैठ सकती हूं। मुझे चुप रहने के लिए कहा गया। उसकी करीबी दोस्त होने के नाते मैं चुप नहीं बैठ सकती। निशा रावल हम सब तुम्हारे साथ खड़े हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।