BREAKING NEWS

'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾

क्या Sara Ali Khan खान को छोड़ सचिन तेंदुलकर की बेटी का हाथ थामने जा रहे Shubman Gill?

क्रिकेटरों और एक्टर्स की लव स्टोरीज ऐसी हैं, जो दशकों के बीच इन दिनों आग की तरह फैली हुई हैं। शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान पटौदी से लेकर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली तक, बॉलीवुड एक्टर्स का डेटिंग करना और क्रिकेटरों से शादी करना कोई नई घटना नहीं है। ऐसे में अब एक और नई जोड़ी बनपति हुई दिखाई दे रही हैं। और अब तो इस जोड़ी को एक कराने के लिए ऑडियंस भी जद्दोजहत में लग गयी हैं। 

दरअसल वायरल हो रही ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सारा अली खान और युवा क्रिकेटर शुभमन गिल हैं।  खबर है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहां आता जब शुभमन गिल का नाम एक हसीना के साथ नहीं बल्कि दो-दो हसीनाओं के साथ जोड़ा जा रहा हैं। इससे पहले शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी सुर्खियों में छाया था। इतना ही नहीं अब तो सोशल मीडिया पर शुभमन और सारा तेंदुलकर की सगाई की न्यूज वायरल हो रही है। 

शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रन बनाए। बल्लेबाज ने अपनी पारी में शानदार छक्के लगाए। दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद वह तेजी से रन बनाते रहे। वह 50 ओवर के क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर भी हैं। अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। 

इतना ही नहीं मैच के दौरान शुभमन गिल जब बाउंड्री रोप के पास टहल रहे थे, तब भीड़ ने 'सारा सारा' के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे क्रिकेटर साफ तौर से खुश हो गए। वही इस दौरान शुभमन ने हाथ हिलाया और भीड़ को देखकर थोड़े शरमा भी गए। वही शुभमन गिल और सारा अली खान को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया हैं। 

< div>

दोनों को दो बार भारत और विदेश में रेस्तरां में लंच डेट करते हुए भी देखा गया है। पिछले साल पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ बातचीत में जब शुभमन गिल से पूछा गया कि क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने 'शायद, शायद नहीं' कहते हुए अपने जवाब से एक बार फिर ऑडियंस को कंफ्यूज कर दिया था। 

Is Shubman Gill, Sara Ali Khan's boyfriend? Cricketer reacts to reports of  dating Bollywood actress | Masala News – India TV

हालांकि अभी तक इस वायरल हो रहे रिश्तें पर सारा अली खान ने किसी भी तरह का कोई भी जवाब नहीं दिया हैं। ऐसे में अब शुभमन गिल का नाम किस हसीना के साथ जुड़ता है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।