फिल्म आशिक़ बनाया अपने फेम तनुश्री दत्ता इन दिनों अपनी बहन इशिता दत्ता की प्रेगनेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले ही सिहिता दत्ता की गोद भराई हुई है जिसमे तनुश्री दत्ता दिखाई दी थी। बता दे तनुश्री लम्बे समय बाद अब पब्लिक फिगर बनती दिखाई दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तनुश्री ने इशिता की प्रेगनेंसी को लेकर बात की है और बताया कि इशिता की तस्वीर देखकर उन्हें पता चला था कि वो प्रेग्नेंट है जिसे देखकर वो काफी हैरान थी। इसके बाद उन्होंने इशिता को फ़ोन किया और उन्हें बधाई दी। तनुश्री ने आगे कहा- मुझे ऐसा लगता है कि इशिता एक बेटे को जन्म देंगी।
तनुश्री ने बताया कि इशिता की प्रेगनेंसी को लेकर सभी परिवारवाले काफी एक्साइटेड है। तनुश्री ने बच्चो के लिए कुछ नाम निकाले है हालाकि पहले ये देखना होगा कि होने वाला बच्चा बेटा होगा या बेटी? बेबी के आने के बाद ही वो इशिता और वत्सल के बच्चे के नाम का सुझाव देंगी। तनुश्री ने आगे कहा कि उनके सुझाए जाने वाले नाम ज्यादातर आध्यात्मिकता से जुड़े होंगे। तनुश्री ने बताया कि वे आध्यात्मिकता की तरफ झुकाव रखती हैं।
बता दे, कुछ दिनों पहले ही इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के अपकमिंग बेबी का बेबी शॉवर हुआ था जिसमें वो पिंक साड़ी के साथ ट्रैडिशनल लुक में दिखाई दी थीं। जिसके बाद इशिता ने फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इन फोटो को कैप्शन दिया था।
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-'लव लाफ्टर आभार खुशी का आशीर्वाद.. ये दिन जो हम मांग सकते थे, आप सभी की विशेज और प्यार के लिए शुक्रिया!!