बॉलीवुड एक्ट्रेस
जैकलीन फर्नांडिस के हुस्न और बोल्ड लुक के चर्चे हर तरफ होते है। जैकलीन की दिलकश
अदाओं का दिवाना कौन नहीं होगा। जैकलीन की एक झलक पाने को उनके फैंस समेत कई लोग
बेताब रहते है। जैकलीन अपने एक से बढ़कर एक अंदाज को अपने फैंस से शेयर करने का एक भी
मौका नहीं छोड़ती है। हाल ही में जैकलीन का एक और लुक लोगों के सामना आय़ा है जिस
पर से नजर हटा पाना काफी ज्यादा मुश्किल है।
जैकलीन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में कई तरह के रोल निभाए है। जैकलीन की भले ही कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन जैकलीन का लुक कभी भी फैंस को निराश नहीं करता है। समय समय पर जैकलीन का एक से बढ़कर एक अंदाज लोगों के सामने आता रहता है। ऐसे में हाल ही में जैकलीन का एक और लुक वायरल हो रहा है जो हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है ।
जैकलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस से टच में बनी रहती है । हाल ही में जैकलीन का एक सिजलिंग फोटोशूट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी हॉट औऱ बोल्ड नजर आ रही है। इस फोटोशूट में जैकलीन ने ब्लैक कलर का शिमरी कोट पैंट कैरी किया हुआ है। साथ ही डीपनेक ब्लैक टॉप ने उनके बोल्डनेस को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जैकलीन ने स्मोकी आई मेकअप किया है।
जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो, फिल्म 'सर्कस' में एक्टर रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है। साथ ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'राम सेतू' में भी जैकलीन को देखा जाएगा। जैकलीन फिल्म 'टेल इट लाइक अ वुमन' से अपना हॉलीवड डेब्यू भी करने वाली है।