बॉलीवुड एक्ट्रेस
जान्हवी कपूर किसी पहचान की मौहताज नहीं है । जान्हवी कपूर ने अपने अब तक के फिल्मी
करियर में कई तरह के रोल निभाए है और लोगों की तारीफ बटोरी। हाल ही में जान्हवी
की अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जैरी'
का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके चर्चे हर तरफ हो रहे है। जान्हवी कपूर अपनी फिल्म को लेकर तो चर्चा में
बनी ही है, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने दिल की इच्छा लोगों के सामने रखी है , जिस कारण
से भी वह जमकर सुर्खियां बटोर रही है । एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही
में खुलासा करते हुए बताया कि वह एक फिल्म बनाना चाहती है।
जान्हवी कपूर अपनी
फिल्म 'गुड लक जैरी' से एक बार से लोगों का दिल जीतने को तैयार है। उनकी
यह फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट नजदीक है
, तो ऐसे में अब फिल्म का प्रमोशन भी जोरों शोरों से किया जा रहा है। जगह जगह पर प्रमोशन
के चलते जान्हवी कपूर इन दिनों काफी बिजी है। इसके साथ ही उनकी बहन खुशी कपूर भी अपने
काम को लेकर बिजी चल रही है । ऐसे में लगभग पूरा परिवार ही किसी न किसी काम के
चलते बिजी है। जान्हवी अपने पिता बोनी कपूर से ठीक से मिल तक नहीं पा रही है ।
परिवार को ज्यादा टाइम न दे पाने की उलझन में जान्हवी कपूर ने मजाक लेते हुए कहा कि अब परिवार को साथ करने के लिए एक फिल्म ही बनानी पड़ेगी, जिसमें कपूर परिवार के सभी लोगों को कास्ट किया जाएगा। अब फिल्म बनाने की बात तो जान्हवी कपूर ने कह डाली लेकिन इस फिल्म का वो क्या नाम रखती है , इसका ख़ुलासा जब एक्ट्रेस ने किया तो सब हैरान रह गए।
जान्हवी कपूर की
अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जैरी' का ट्रेलर हो चुका है । यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी
प्लस हॉटस्टार पर 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में जान्हवी के
अलावा दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह और मीता
वशिष्ठ भी नजर आने वाले है ।