बी टाउन के फेवरेट कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन बॉलीवुड के सुपर क्यूट कपल में से एक है दोनो की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 14 के दौरान हुई थी लिहाजा आज तक दोनो साथ है। बता दे डेट करने से पहले दोनो से एक दूसरे के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, कहने का मतलब यह दोनो अच्छे दोस्त थे जिसके बाद जब इनको बिग बॉस में देखा गया तो इनका प्यार बेशुमार होता नजर आया।
बता दे दोनो की पहली मुलाकात खतरों के खिलाड़ी के दौरान हुई थी। इसके बाद बिग बॉस में यह कपल एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनता नजर आया। ग्लैमरस वर्ड में इन दोनो की जोड़ी काफी हिट है सोशल मीडिया पर भी यह कपल खूब लाइम लाइट में नजर आता है।
हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद जैस्मिन किसी और की दुल्हनिया बनती नजर आई है। जी हा हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें जैस्मिन किसी और की दुल्हनिया बनती नजर आ रहीं है है। यही नही दुल्हन के लिबास में जैस्मिन काफी सुंदर और प्यारी दिख रही है।
अब इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स का कहना है कि जैस्मिन ने अली को छोड़ किसी और संग अपना घर बसा लिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर टोनी कक्कर ने जैस्मिन के साथ एक वीडियो शेयर की है जिसमें इनकी शादी होती नजर आ रही है। दोनो मंडप पर बैठ शादी की रस्में निभाते हुए नजर आ रहे है, और इस वीडियो को टोनी ने कैप्शन "शादी कर ली"।
अब जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया तो दोनो के फैंस ने इन्हे भरपूर बधाईयां देनी शुरू करदी। अगर वीडियो देख आपको भी लग रहा है इनकी शादी हो गई हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं है दरअसल जैस्मिन और टोनी का यह वीडियो उनके म्यूजिकल वीडियो शादी करोगी से है, जो शादी जैसा लग रहा है।