जैस्मीन भसीन बिग बॉस 14 की ट्रॉफी से अब दूर हो चुकी है, संडे के एपिसोड में घर से एविक्ट होकर वो बाहर आ गई। जैस्मिन के आउट होने से जहां घरवाले दुखी दिखे वही उनके ख़ास दोस्त अली गोनी की हालत बिगड़ती नज़र आई। लेकिन इन सबके बीच जैस्मिन के फैंस मेकर्स का ये फैसला देख बिल्कुल खुश नहीं है और वो चाहते है की जैस्मिन को वापस शो में लाया जाए।
जैस्मिन के फैंस ने #BringJasminBhasinBack नाम की एक मुहीम ट्विटर पर शुरू की है। अब इस हैशटैग पर 2 मिलियन से भी ज़्यादा ट्वीट हो चुके है, ऐसे में जैस्मिन ने अब अपने फैंस के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा है।
अब उन्होंने फैंस को उन्हें और अली गोनी को सपोर्ट करने के लिए थैंक्स कहा है। अली गोनी अभी भी बिग बॉस के घर में हैं। जैस्मिन ने अपने पोस्ट में फैंस से अली गोनी को सपोर्ट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें अली गोनी को शो का विनर बनाना है।
जैस्मिन ने लिखा- 'बिग बॉस में अच्छे और बुरे हालात के वक्त जिन लोगों ने मेरा साथ दिया मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। मेरे अच्छे और बुरे दिनों में फैंस ने जितना मुझे प्यार और सपोर्ट किया, उसे देखकर मेरे आंखों में आंसू आ गए थे। आप लोगों के प्यार ने मेरी जर्नी को आसान बनाया। मैं आप लोगों के मेरे जीवन में होने के लिए बहुत आभारी हूं। मैं आप लोगों के सपोर्ट के बिना ये सब नहीं कर पाती।'
जैस्मीन भसीन ने आगे लिखा, '2 मिलियन से ज्यादा ट्वीट्स #BringJasminBhasinBack के साथ आप लोगों ने अपनी स्ट्रेंथ साबित की। मैं हैरान हूं लेकिन आप लोगों की आभारी भी हूं। मैं बाहर आ गई हूं लेकिन अली अभी भी अंदर है। वो शायद खुद को अकेला समझ रहा होगा। चलो साथ आकर उन्हें प्यार और सपोर्ट करते हैं। हमें अली को जिताकर ट्रॉफी दिलवानी है।'
बता दें कि अब ये ट्वीट भी वायरल हो रहा है। अब लगता है की जैस्मीन भसीन के फैंस अली का ही सपोर्ट करेंगे। ऐसे में घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए अली गोनी अब एक बड़ा कंपटीशन साबित हो सकते है।