हिंदी सिनेमा की
मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक अंदाज और मीडिया के साथ अपने बर्ताव को
लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। अक्सर इन तमाम कारणों से उन्हें ट्रोल भी किया
जाता है लेकिन इन बातों का उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। जया बच्चन का नाम एक
बार फिर से चर्चा में है, लेकिन इस बार अपने किसी बर्ताव को लेकर नहीं बल्कि अपने बयान
को लेकर सुर्खियों में है।
जया बच्चन पैपराजी
और मीडिया के प्रति क्या रूख रखती है, इस बात से तो शायद हर कोई वाकिफ होगा, लेकिन
अब भारतीय महिलाओं के फैशन को लेकर उन्होंने ऐसी बात बोली है, जिसे सुनकर अब हर
कोई काफी हैरान है। जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में शामिल
होकर कई तरह की बातें करती नजर आती है। इसी पॉडकास्ट के एक एपिसोड में जया बच्चन
ने महिलाओं के वेस्टर्न आउटफिट को लेकर शॉकिंग बयान दिया।
जया बच्चन ने कहा
कि उन्हें समझ नहीं आता कि भारतीय़ महिलाएं वेस्टर्न कपड़ों को पहनने पर क्यों
ज्यादा जोर देती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं यह नहीं कह रही हूं कि जाओ साड़ी
पहनो लेकिन,आज भी ऐसी बहुत सी
महिलाएं हैं जो भारतीय परिधान ही पहनती हैं और बहुत ऊंचे पद पर काम कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब से भारतीय महिलाओं ने पैंट पहनना शुरू किया है तभी से
उनकी सोच में काफी बदलाव आ गया है।
अब जया बच्चन भले ही भारतीय महिलाओं पर वेस्टर्न आउटफिट कुछ खास समझ आते हो,लेकिन उनकी बेटी
श्वेता बच्चन अपनी मां की इन बातों में बिलकुल भी विश्वास नहीं रखती। उनका कहना था
कि वेस्टर्न कपड़ों में महिलाएं काम करते समय ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करती हैं। साथ
ही अपनी मां की बातों का साथ देते हुए नव्या ने कहा कि आज महिलाएं सिर्फ घर पर ही
नहीं रहती, वे बाहर भी जाती हैं और साड़ी पहनने की तुलना
में पैंट-शर्ट पहनना ज्यादा आसान और कंफर्टेबल होता है।
जया बच्चन किसी न
किसी वजह से लाइमलाइट बटोर ही लेती है। अब इस बार उनके इस बयान की चर्चा तेजी से
हो रही है। जया बच्चन को भले ही भारतीय महिलाओं का फैशन सेंस समझ नहीं आता लेकिन
उनकी बेटी और उनकी नातिन उनकी इन बातों से बिलकुल भी इत्तेफाक नहीं रखते है।