बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में जॉन विलेन का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। पठान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पठान को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। मगर इस सवाल को इग्नोर करने को लेकर जॉन को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, हाल ही में अभिनेता जॉन अब्राहम एक हेल्थकेयर ब्रांड के प्रेस इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान जब एक्टर से उनकी मच-अवेटेड फिल्म पठान को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने उस सवाल को बुरी तरह नजर अंदाज किया और उन्होंने सवाल का जवाब देने से भी इंकार कर दिया। पठान को लेकर सवाल पूछने के बाद वो वहां से सीधे उठकर चले गए। जॉन का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। जहां कुछ लोग जॉन को अकड़ू और उनके एडिटियूड को लेकर खरी-कोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “उसको भी पता है बॉयकॉट ही होना है।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जॉन बी लाइक... मुझे बॉयकॉट मत करना प्लीज।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये बहुत बद्तमीज़ है अपने फैंस को भी धक्का देता है। घमांडी इसका बॉयकॉट करो ना की बॉयकॉट बॉलीवुड क्योंकि इन जैसों कि वजह से पूरा बॉलीवुड ही बदनाम हो रहा है।”
वहीं खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने इसे लेकर ट्वीटर पर अपना रिएक्शन दिया है। केआरके ने अपने ट्वीट में में ये दावा किया है कि एक्टर जॉन पठान के फाइनल कट को लेकर अपसेट हैं। कमाल आर खान ने ट्वीटर पर जॉन के वायरल क्लिप को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “जॉन ने इस तरह नष्ट की अपनी ही फिल्म पठान! मैंने उन्हें फोन किया और इसके बारे में पूछा, और वह फिल्म का फाइनल कट देखकर बहुत परेशान हैं। निर्देशक ने शूटिंग शुरू करने से पहले उन्हें एक अलग कहानी सुनाई।”
पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म पठान में । जॉन अब्राहम एक आतंकवादी के किरदार में हैं। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख और उनके बीच पॉवर पैक्ड एक्शन देखने को मिला है। जॉन काफी दिनों बाद से किसी फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे। इससे पहले जॉन यशराज की ही फिल्म धूम में विलेन बने थे। धूम में जॉन को विलेन के रोल में दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी।