BREAKING NEWS

स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾

Pathaan से जुड़ा सवाल इग्नोर करने पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे John Abraham, नेटिजन्स ने बताया घमंडी

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में जॉन विलेन का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। पठान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पठान को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। मगर इस सवाल को इग्नोर करने को लेकर जॉन को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, हाल ही में अभिनेता जॉन अब्राहम एक हेल्थकेयर ब्रांड के प्रेस इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान जब एक्टर से उनकी मच-अवेटेड फिल्म पठान को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने उस सवाल को बुरी तरह नजर अंदाज किया और उन्होंने सवाल का जवाब देने से भी इंकार कर दिया। पठान को लेकर सवाल पूछने के बाद वो वहां से सीधे उठकर चले गए। जॉन का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। जहां कुछ लोग जॉन को अकड़ू और उनके एडिटियूड को लेकर खरी-कोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “उसको भी पता है बॉयकॉट ही होना है।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जॉन बी लाइक... मुझे बॉयकॉट मत करना प्लीज।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये बहुत बद्तमीज़ है अपने फैंस को भी धक्का देता है। घमांडी इसका बॉयकॉट करो ना की बॉयकॉट बॉलीवुड क्योंकि इन जैसों कि वजह से पूरा बॉलीवुड ही बदनाम हो रहा है।”

 वहीं खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने इसे लेकर ट्वीटर पर अपना रिएक्शन दिया है। केआरके ने अपने ट्वीट में में ये दावा किया है कि एक्टर जॉन पठान के फाइनल कट को लेकर अपसेट हैं। कमाल आर खान ने ट्वीटर पर जॉन के वायरल क्लिप को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “जॉन ने इस तरह नष्ट की अपनी ही फिल्म पठान! मैंने उन्हें फोन किया और इसके बारे में पूछा, और वह फिल्म का फाइनल कट देखकर बहुत परेशान हैं। निर्देशक ने शूटिंग शुरू करने से पहले उन्हें एक अलग कहानी सुनाई।” 

पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म पठान में । जॉन अब्राहम एक आतंकवादी के किरदार में हैं। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख और उनके बीच पॉवर पैक्ड एक्शन देखने को मिला है। जॉन काफी दिनों बाद से किसी फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे। इससे पहले जॉन यशराज की ही फिल्म धूम में विलेन बने थे। धूम में जॉन को विलेन के रोल में दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी।