साउथ सुपरस्टार कमल हासन को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर की तबियत कुछ ख़ास ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी बुधवार को कमल हासन को तेज बुखार आया था, जिसके बाद वो चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंचे।
जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने एक्टर को आने वाले कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। दरअसल, बुधवार को जब कमल हासन हैदराबाद से लौट रहे थे तब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले एक्टर को बेचैनी महसूस हुई और फिर हल्का-सा बुखार आया।
सेहत के साथ खिलवाड़ न करते हुए हैदराबाद से लौटते ही उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही अच्छी खबर ये है कि आज सुबह ही कमल हासन को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि, इस खबर को लेकर कमल हासन, उनके परिवार या टीम की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई।
लेकिन ये खबर सुनने के बाद एक्टर के फैंस टेंशन में आ गए हैं। हर कोई अब एक्टर की सेहत में सुधार की कामना कर रहा है। उम्मीद है कि कमल हासन आराम कर जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
वही, वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग में बिज़ी हैं। इसके अलावा वो इन दिनों 'बिग बॉस' तमिल के छठवें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं। शायद लगातार शूटिंग और ट्रैवलिंग की वजह से ही एक्टर की तबियत बिगड़ी होगी।