BREAKING NEWS

दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा रही हैं छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें , रूट निर्धारण के लिए सर्वे शुरू◾दिल्ली HC ने SpiceJet को कलानिधि मारन को 380 करोड़ रुपये का भुगतान करने का दिया आदेश ◾उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बेंगलुरु में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया से मुलाकात की◾कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लेगी हिस्सा, 12 जून को तय किया गया तारीख◾बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, 'दोषी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा'◾ रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर किया कटाक्ष, कहा- "GDP के आंकड़ों ने आपके 'नफ़रत के बाज़ार' के दावों को झुठलाया"◾ बिहार में विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार को भी 2024 लोकसभा चुनावों के खाके पर चर्चा के लिए आमंत्रित: संजय राउत◾Wrestler Protest: संसदीय पैनल ने पहलवानों के मुद्दे पर की बैठक, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की◾हिमाचल प्रदेश में एक दिन के लिए बच्चे चलाएंगे विधानसभा, राज्य सरकार ने 12 जून को किया "बाल सत्र" आयोजित◾"मेकेदातु बांध परियोजना" को लेकर एडप्पादी पलानीस्वामी ने कर्नाटक को विरोध प्रदर्शन करने की दी चेतावनी◾वाईएस शर्मिला ने केसीआर पर उठाया सवाल, कहा- 'उन्हें तेलंगाना स्थापना दिवस मनाने का अधिकार नहीं'◾जेपी नड्डा ने अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी से की मुलाकात, जानिए क्या हुई खास बात-चीत◾दिल्ली आबकारी मामला: व्यवसायी सरथ पी रेड्डी बनेंगे ED के सरकारी गवाह ◾

रणवीर सिंह की इस हरकत से परेशान हुए सुपरस्टार कमल हासन, यूजर्स बोले- बाबा अब ओवरएक्टिंग लग रही है...

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग के साथ अपनी अजीबों-गरीब हरकतों के लिए भी काफी मशहूर हैं। वह जहां भी जाते है वहां अपनी जबरदस्त एनर्जी से सारा माहौल ही बदल देते है और सारी लाइमलाइट भी चुरा लेते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला, जब रणवीर सिंह 10वें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स में पहुंचे। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग एक बार फिर एक्टर को ओवर एक्टिंग की दुकान बता रहे हैं।

Ranveer Singh to represent India's entertainment industry at Dubai Expo

इस अवार्ड शो में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की। जिसमें कमल हासन, अल्लू अर्जुन, यश, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबती और पूजा हेगड़े जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। इसी इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में रणवीर सिंह ने जैसे ही कमल हासन को देखा वो खुशी से फूले नहीं समाए। 

SIIMA Awards 2022: A Starry Night With Kamal Haasan, Ranveer Singh, Allu  Arjun And Others

एक पैपराजी अकाउंट से रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह साउथ सुपरस्टार कमल हासन से मिलते दिख रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर पहले तो सुपरस्टार का हाथ चूमते है और फिर हाथ को अपने माथे पर लगाते हैं। हालांकि एक्टर के ऐसा करने से कमल हासन भी थोड़े तंग हो जाते हैं और रणवीर के हाथ छोड़ते ही वहां से जल्दी आगे बढ़ जाते हैं। 

ये वीडियो तेजी से इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है, हर कोई वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है ये काफी फनी सीन लग रहा है। तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा बाबा एक बार ही काफी था आपने बहुत कर लिया। तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा बाबा अब ओवरएक्टिंग लग रही है बस भी करो।

वहीं रणवीर सिंह के फैंस उनकी तारीफ करते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- वह लेजेंड्स के प्रति सम्मान दिखाना अच्छी तरह से जानता है। दूसरे फैन ने कहा- कुछ भी बोलो यार लेकिन जिस तरह से रणवीर हमेशा दूसरों के प्रति सम्मान दिखाते हैं वह वाकई मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है। वहीं कोई इसे अभिनेता के संस्कार बता रहा है।