28 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई थी। हर फिल्म एक दूसरे से काफी अलग है। जहां फुकरे 3 कॉमेडी से भरपूर है वहीं कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 कॉमेडी हॉरर फिल्म है और इन सब से अलग विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'THE VACCINE WAR' जो कि कोरोना टाइम के डॉक्टर्स और साइंटिस्ट्स के संघर्ष की कहानी बड़े परदे तक ले कर आये हैं। तीनो ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिएक्शंस मिल रहे हैं। लेकिन 3 फिल्मों के रेस में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' बड़े परदे पर पिछड़ते नज़र आ रही है और अब कंगना उनके सपोर्ट में आ गयी है। जी हां कंगना ने विवेक अग्निहोत्री को अपना सपोर्ट दिखाते हुए ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री के बारे में चल रही नेगेटिव कमैंट्स पर रीट्वीट कर ट्रोलर्स की क्लास लगाई।
उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक ट्विटर (एक्स) यूजर ने कंगना से फिल्म निर्माता का समर्थन न करने का अनुरोध किया और उन्हें 'बुरा' कहा। इसके बाद कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह 'हर किसी के लिए स्टैंड' लेती हैं। अभिनेता ने कहा कि वह उन लोगों के लिए भी खड़ी थीं, जिन्होंने उन्हें बर्बाद करने के लिए अपनी क्षमता से सब कुछ किया।ट्विटर पर जब विवेक अग्निहोत्री को बेकार , बद्तमीज़ और जजमेंटल कहा गया उस पर कंगना ने कमैंट्स करते हुए कहा,'"आप किसी फिल्म के बारे में इतनी घटिया बातें क्यों लिखना चाहते हैं? क्या सफलता का मतलब सिर्फ पैसा है?? आप सब कलाकारों को इस तरह अपमानित क्यों करते हैं? सभी रिलीज में से द वैक्सीन वॉर को सबसे अच्छे रिव्यु मिले हैं , एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म अपने आप में सफलता नहीं है? क्या सभी व्यवसाय हमेशा मुनाफ़ा देखते हैं? कुछ प्रयास सफल होते हैं और कुछ नहीं। क्यों गिद्धों की तरह हमेशा लाशें ढूंढते रहते हैं? शर्म आती है तुम जैसे लोगों पर। आप जैसे लोग जो घर पर बैठे है, जो फिल्मों का 'एफ' भी नहीं जानते , आप इतना बुरा, क्रूर और आलोचनात्मक होने का साहस कैसे जुटा लेते हैं?'
कंगना के इस ट्वीट पर रियेक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, '"उनका समर्थन मत करो । विवेक अग्निहोत्री से ज्यादा बुरा कोई नहीं हो सकता। उन्होंने शराब पीकर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। वह एक कलाकार होने से बहुत दूर हैं। देखिए उन्होंने शाहरुख खान के बारे में क्या कहा। उन्हें विशेष रूप से किसी सहानुभूति की जरूरत नहीं है।" जिस पर कंगना ने रीट्वीट करते हुए कहा,"मैं हर किसी के लिए खड़ी रही हूँ, यहां तक कि उन लोगों के लिए भी जिन्होंने मुझे बर्बाद करने के लिए अपनी क्षमता के हिसाब से सब कुछ किया, मैं बेहतर भविष्य और सामूहिक कल्याण के लिए खड़ी हूं।"