कंगना रनौत की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा लाइमलाइट में रही है। कंगना और कॉन्ट्रोवर्सीज हमेशा साथ- साथ चलते है। बल्कि ये भी कहा जा सकता है कि कंगना का दूसरा नाम ही कंट्रोवर्सी है। कभी उनकी लव लाइफ को लेकर बवाल होता है, तो कभी उन पर चल रहे केसेस की वजह से।
वही कंगना जब भी अपना मुंह खोलती है तो किसी न किसी पर बिजली गिर ही जाती है और कई लोगो की पोल खुल जाती है। आपको बता दे, एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ में कुछ ख़ास लकी नहीं रही। अबतक उन्हें जिससे भी प्यार हुआ वो शख्स, उनके मुताबिक धोखेबाज़ निकला।
ऐसे में अभी तक कंगना की शादी नहीं हो पाई है। एक्ट्रेस को अब खुद लगने लगा है कि उनकी शादी नहीं हो पायेगी। लेकिन इसके पीछे क्या कारण है ये खुद कंगना ने रिवील किया है। हाल ही में कंगना रनौत ने खुलासा किया कि आखिर उनकी शादी में पनौती कौन बना है और क्यों उनकी शादी नहीं हो पा रही है?
एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया इसके पीछे का कारण कुछ और नहीं सिर्फ अफवाहें है। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि अफवाहें ऐसी फैली कि मेरे बारे में लोगों ने सोच बना ली और अब यही वजह है कि मुझे अब कोई परफेक्ट मैच नहीं मिल रहा है।
कंगना का कहना है कि लोग उनके बारे में अफवाहें उड़ाते रहते हैं कि वह लोगों से झगड़े करती रहती हैं। कंगना की शादी को लेकर जब सवाल किया गया कि क्या वो इस वजह से शादी नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनके बारे में लोगों ने एक राय बना ली है कि वो बहुत टफ हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'हां, क्योंकि मेरे बारे में ऐसी चर्चा होती है कि मैं लड़कों को पीटती हूं।' वही अब कंगना के धाकड़ को-स्टार अर्जुन रामपाल ने उनकी अच्छाइयों की लिस्ट बनाई है और उनके लिए लड़का खोज रहे हैं।