कंगना रनौत ने आज अपने दिल का वो दर्द बयां किया है जिसे सालों से उन्होंने अपने दिल के किसी कोने में दबा कर रखा था। आज एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को अपनी ज़िन्दगी का एक ऐसा पन्ना पढ़वाया है जो अभी तक कोई नहीं पढ़ सका था। दरअसल, अब बहन रंगोली चंदेल पर हुए एसिड अटैक पर कंगना ने अपना दर्द बयां किया है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि इस हादसे ने उनकी और उनके परिवार की क्या हालत कर दी थी।
कंगना इस दौरान किस ट्रामा से गुज़री हैं शायद आप इसका अंदाज़ा तक नहीं लगा सकते। लेकिन अब कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपने दिल पर गुज़री पूरी कहानी को बांटने की कोशिश की है। साथ ही एक्ट्रेस ने गौतम गंभीर के बयान का समर्थन किया है।
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जब मैं टीनएजर थी तब मेरी बहन रंगोली चंदेल पर रोड साइड रोमियो ने तेजाब फेंका था... उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इतना ही नहीं उसे कल्पना भी न कर पाने वाले फिजिकल और मेन्टल ट्रामा से गुज़ारना पड़ा था.... एक परिवार के रूप में हम पूरी तरह टूट गए थे....'
'एक्ट्रेस ने आगे खुलासा करते हुए लिखा, 'मुझे भी थेरेपी से गुजरना पड़ा था क्योंकि मुझे डर था कि कोई भी मेरे पास से गुजरेगा तो मुझपर एसिड फेंक देगा, जिसके चलते हर बार बाइक, कार या किसी अनजान शख्स के मेरे पास से गुजरने के बाद मैं तुरंत अपना चेहरा ढक लेती थी.... ये अत्याचार बंद नहीं हुए.... सरकार को इन अपराधों के खिलाफ बेहद सख्त कदम उठाने की जरूरत है...। मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं, हमें एसिड अटैकर्स के खिलाफ बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है....'
आपको बता दें, हाल ही में दिल्ली के द्वारका में 17 साल की लड़की पर हुए एसिड अटैक के बाद कंगना रनौत का दिल कांप उठा है। ऐसे में उन्हें अपनी बहन के साथ हुई ये पूरी घटना याद आ गई है, जिसके बाद उन्होंने अपने इस पुराने डर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।