Updated Fri, 11th Aug 2017 11:58 PM IST
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके फैंस के लिए आजकल वक्त कुछ ख़ास अच्छा नहीं गुज़र रहा पर ये कहबर शायद इनके चेहरों पर मुस्कान ला सकती है। कपिल शर्मा ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है जिसमे उन्होंने अपने आने वाली फिल्म फिरंगी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया। कपिल शर्मा ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर घोषणा कर दी है।

उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फिरंगी के लिए 10 नवंबर, 2017 तय हो गई है'. कपिल की फिल्म 'फिरंगी' में उनके साथ इशिता दत्ता और मोनिका गिल नजर आएंगी।

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/895579162169155584
कपिल शर्मा अपने शो के दौरान अपनी फिल्म का जिक्र काफी दफा छेड़ते नज़र आये है पर अभी तक ये तय नहीं हो पाया था की कब तक इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ किया जाएगा।

अभी हाल ही में कपिल शर्मा ने फैंस को बताया था की सोनी टीवी के साथ उनके शो का करार 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है जिससे फैंस को काफी ख़ुशी हुई थी क्योंकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे की 'द कपिल शर्मा' शो शायद बंद होने जा रहा है।

अब ये दूसरी खुशखबरी बेशक कपिल के लिए राहत की सांस बनकर आयी होगी। आपको बता दें कपिल शर्मा इन दिनों अपने काम को लेकर काफी मेहनत कर रहे है वहीं, यह भी खबर है कि कपिल शर्मा अब डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना शो लेकर आ सकते हैं और इस शो में वह स्टेंडअप कॉमेडी करते नजर आएंगे।

जानकारी के अनुसार कपिल ने अपने इस शो को लेकर नेट फ्लिक्स इंडिया से मुलाकात की है। इतना ही नहीं उन्होंने अमेजन और हॉट स्टार से भी मुलाकात की है। हम उम्मीद करते है की कपिल शर्मा के ऊपर से दुःख के बादल जल्द छंट जायेंगे और पहले की तरफ दर्शकों का और भी मनोरंजन करते नजर आएंगे।