करण जौहर इंडस्ट्री के मशहूर और सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर में से एक है। करण जौहर ने अपने अब तक के करियर में कई सारी ऐसी फिल्में बनाई है,
जो आज भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह रखती है। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ये कुछ ऐसी
फिल्में है, जिन्हें आज भी लोग खूब पसंद करते है। करण जौहर रोमांटिक फिल्मों के
लिए जाने जाते है। इसी तरह जब साल 2016 में फिल्म 'ऐ-दिल है मुश्किल' रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मच गया। इस फिल्म ने अपने 6 साल
पूरे कर लिए है और इस खास मौके पर फिल्म निर्माता करण जौहर काफी इमोश्नल नजर आ रहे
है।
28 अक्टूबर, 2016 को कऱण जौहर की निर्देशित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा नजर आए थे। इस फिल्म में इन तीनों की एक्टिंग से लेकर इनकी केमेस्ट्री की जमकर तारीफ हुई। साथ ही फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर छाए रहते है। आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 6 साल हो गए है और इस मौके पर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोश्नल पोस्ट शेयर किया है।
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म से एक सीन को देखा जा सकता है। इस सीन में रणबीर कपूर कहते हैं 'आसान है क्या ऐसी मोहब्बत करना जिसके बदले मोहब्बत न मिले'। फिल्म के इस सीन में किंग खान यानि शाहरुख खान की झलक भी देखने को मिल रही है। साथ ही इसके बैक ग्राउंड में फिल्म का गाना 'चन्ना मेरे आ' सुनाई दे रहा है।
इस वीडियो को
पोस्ट करते हुए करण जौहर लिखते है, ‘इस फिल्म में मेरे अपने दिल का एक टुकड़ा है, जो प्यार, दोस्ती और निश्चित रूप से भावनाओं की पूरी सरगम
की खोज करता है, एक तरफा प्यार।‘ इसके साथ ही करण
लिखते है कि 6 साल बाद ऐसा लगता है कि
यह लोगों से अभी जुड़ी है और इसके लिए वो हमेशा से आभारी रहेंगे।
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि फिल्म 'ऐ-दिल है मुश्किल' करण जौहर के दिल के बेहद करीब है और उनके लिए कितनी खास है और आज इसके 6 साल पूरा होने पर करण जौहर जहां एक तरफ तो खुश नजर आ रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ काफी इमोश्नल भी हो गए है।