बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जौहर इन दिनों कई वजहों से चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस ओटीटी में उनकी होस्टिंग दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है, जिस कारण उनकी ट्रॉल्लिंग की जा रही है। कुछ लोग करण पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच करण ने अब एक अजीब सा पोस्ट शेयर किया है जो सबका ध्यान खींच रहा है।
आपको बता दे, ये पोस्ट मौत और दूसरों के पीठ पीछे बोलने की आदत को लेकर है। करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट शेयर किया है। वे लिखते हैं 'कोई गुजर गया...फिर आपने अफसोस वाला बटन दबा दिया..वही जिंदगी बहुत छोटी है वाली बात हजारवीं बार दोहराने लगे...गिले शिकवे का जिक्र भी हुआ...फिर अचानक आपने अपने बारे में पीठ पीछे की गई बुराईयां सुनी और आपने भी वही किया। पीठ पीछे गाली देना, वाह जवाब लोग गुजर जाते हैं...रोज...पर हम कौन सा जिंदा है?'
इस पोस्ट ने सभी को कन्फ्यूज़न में डाल दिया है। आपको याद दिला दे कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सबसे ज्यादा ठीकरा करण पर फोड़ा गया था। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर करण को खरी-खोटी सुनाई गई थी। केस के दौरान करण के धर्मा प्रोडक्शंन भी जांच के दायरे में थी। वही बात वर्कफ्रंट की करे तो इन दिनों करण के निर्देशन में रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा करण सूर्यवंशी, ब्रहमास्त्र और लाइगर फिल्म का प्रोडक्शन भी कर रहे हैं।