BREAKING NEWS

विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾

The Legend of Maula Jatt देखने दुबई पहुंचे Karan Johar? ट्रोलर्स बोले- 'इसका प्यार है Fawad Khan...'

इन दिनों पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' दुनियाभर में छाई हुई है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान स्टारर 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर में फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग थियेटर का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

The Legend of Maula Jatt (2022) - IMDb

हालांकि 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज नहीं हुई है मगर इसके बावजूद फवाद और माहिरा की इस फिल्म को बॉलीवुड से एक प्रशंसक मिल गया है। फिल्म मेकर करण जौहर को दुबई में इस फिल्म का आनंद लेते हुए देखा गया और जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है जिसे देखने के बाद नेटिजन्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Karan Johar reacts to perceptions about Bollywood being 'finished': We just  need to create the right content | PINKVILLA

दरअसल, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि फिल्ममेकर करण जौहर ने दुबई में फवाद खान की लेटेस्ट फिल्म देखी है। करण सिनेमाहॉल में सीट के सामने खड़े हैं और बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। हालांकि तस्वीर में करण जौहर का चेहरा नहीं दिख रहा है। तस्वीर साइड से ली गई है।


सामने आई फोटो में सिनेमाघर के पर्दे पर डायलॉग राइटर नसीर अदीब का नाम लिखा है। इसके अलावा दूसरी फोटो करण जौहर थियेटर में सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो को देखकर पता चल रहा है कि ये फोटो वहां मौजूद आए दर्शकों में से किसी ने चुपके से क्लिक की है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स करण जौहर की इस वायरल फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

जहां कुछ लोग करण जौहर के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं वहीं ट्रोलर्स जमकर करण की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, करण जौहर द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट सिनेमाहॉल मे देखने पहुंचे। उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया। एक यूजर ने कहा, करण जौहर से हमेशा निराशा ही हाथ लगती है। एक ने लिखा, वह करण जौहर की तरह दिखता है वह नहीं है। एक ने कहा, अब इसका रीमेक बनेगा।

गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऐ दिल है मुश्किलऔर कपूर एंड संसमें फवाद ने एक्टिंग की है। भारत-पाकिस्तान रिश्तों में तनाव के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स और संगीतकारों को भारत में बैन कर दिया गया। इसी वजह से 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' इंडिया में रिलीज नहीं हुई है।