इन दिनों पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' दुनियाभर में छाई हुई है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान स्टारर 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर में फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग थियेटर का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
हालांकि 'द लीजेंड ऑफ मौला
जट्ट' भारत में रिलीज नहीं हुई है मगर इसके बावजूद फवाद और माहिरा की इस फिल्म को
बॉलीवुड से एक प्रशंसक मिल गया है। फिल्म मेकर करण जौहर को दुबई में इस फिल्म का
आनंद लेते हुए देखा गया और जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी
हो रही है जिसे देखने के बाद नेटिजन्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि फिल्ममेकर करण जौहर ने दुबई में फवाद खान की लेटेस्ट फिल्म देखी है। करण सिनेमाहॉल में सीट के सामने खड़े हैं और बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। हालांकि तस्वीर में करण जौहर का चेहरा नहीं दिख रहा है। तस्वीर साइड से ली गई है।
Karan Johar at the Maula jatt screening 😀#TheLegendOfMaulaJatt #Fawadkhan #KaranJohar pic.twitter.com/9goBPqO4se
— Dusty (@shotGun74538052) October 29, 2022
सामने आई फोटो में सिनेमाघर के पर्दे पर डायलॉग राइटर नसीर अदीब
का नाम लिखा है। इसके अलावा दूसरी फोटो करण जौहर थियेटर में सीट पर बैठे नजर आ रहे
हैं। फोटो को देखकर पता चल रहा है कि ये फोटो वहां मौजूद आए दर्शकों में से किसी
ने चुपके से क्लिक की है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स करण जौहर की इस वायरल फोटो पर
जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
जहां कुछ लोग करण जौहर के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं वहीं ट्रोलर्स जमकर करण
की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, करण जौहर द लीजेंड ऑफ
मौला जट्ट सिनेमाहॉल मे देखने पहुंचे। उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया। एक यूजर
ने कहा, करण जौहर से हमेशा निराशा ही हाथ लगती है। एक ने लिखा, वह करण जौहर की तरह दिखता है वह नहीं है। एक ने कहा, अब इसका रीमेक बनेगा।
गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म मेकर करण जौहर की
फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ और ‘कपूर एंड संस‘ में फवाद ने एक्टिंग की है। भारत-पाकिस्तान रिश्तों
में तनाव के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स और संगीतकारों को भारत में बैन कर दिया गया। इसी
वजह से 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' इंडिया में रिलीज नहीं हुई है।